Hindi News / State / Uttar Pradesh / रोजगार महाकुंभ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- हर युवा को रोजगार – नौकरी की मिलेगी गारंटी

रोजगार महाकुंभ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- हर युवा को रोजगार – नौकरी की मिलेगी गारंटी

योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, संत व नेता के रूप में मंच पर भाषण देते हुए।

Lucknow, Uttar Pradesh, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने श्रम न्याय सेतु पोर्टल और अटल इंटीग्रेटेड मॉनीटरिंग सिस्टम पोर्टल का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हर युवा को उसकी योग्यता के अनुसार रोजगार और नौकरी की गारंटी मिले। उन्होंने कहा कि रोजगार महाकुंभ इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

युवाओं की ताकत पर भरोसा

सीएम ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा युवा रहते हैं। उन्होंने कहा,
“जहां भी यूपी के युवाओं को अवसर मिला है, उन्होंने अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य का लोहा मनवाया है। इंडस्ट्री और एम्प्लॉयर दोनों उत्सुक हैं और स्किल्ड युवा रोजगार के लिए तैयार हैं।”

ब्याज मुक्त ऋण और सरकारी नौकरियां

योगी ने बताया कि 21 से 40 वर्ष तक का कोई भी युवा ब्याज मुक्त और गारंटी मुक्त ऋण प्राप्त कर सकता है। इसके ब्याज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। अब तक 70 हजार से ज्यादा युवाओं ने इस योजना से काम शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि बीते 8 वर्षों में यूपी पुलिस में 2.19 लाख भर्ती, 1.56 लाख शिक्षकों की नियुक्ति और अन्य विभागों में मिलाकर कुल 8.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

निवेशकों की पहली पसंद बना यूपी

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के बाद निवेशक यूपी को सबसे बेहतर डेस्टिनेशन मान रहे हैं। 33 से अधिक सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई गई हैं। अब तक 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश धरातल पर उतरे हैं, जिससे 7 लाख युवाओं को रोजगार मिला है।

नई तकनीक और स्किल डेवलपमेंट

उन्होंने कहा कि आज की मांग एआई, रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी की है। इसके लिए यूपी में लैब और प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। सीएम ने कहा,
“यूपी रोजगार की न्यूनतम गारंटी देने वाला राज्य बन रहा है। हर नियोक्ता को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्मिक को पूरा वेतन मिले और शोषण न हो।”

ये भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा कदम: आउटसोर्स सेवा निगम का गठन
Share to...