Hindi News / State / Uttar Pradesh / IPL खिलाड़ी विपराज निगम को इंटरनेशनल कॉल से मिली धमकी: महिला ने कहा- डिमांड पूरी नहीं की तो वीडियो कर दूंगी वायरल

IPL खिलाड़ी विपराज निगम को इंटरनेशनल कॉल से मिली धमकी: महिला ने कहा- डिमांड पूरी नहीं की तो वीडियो कर दूंगी वायरल

बाराबंकी के क्रिकेटर ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई FIR, सितंबर से हो रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने जांच शुरू की

UP IPL cricketer Vipraj Nigam receives video threat from woman

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से ताल्लुक रखने वाले युवा आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम इन दिनों एक हैरान कर देने वाली घटना के चलते चर्चा में हैं। उन्हें रिचा पुरोहित नाम की महिला ने इंटरनेशनल नंबर से कॉल कर धमकी दी है कि अगर उसने उसकी मांगे पूरी नहीं कीं, तो उसका एक वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। यह धमकी मिलने के बाद क्रिकेटर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विपराज के मुताबिक, सितंबर 2025 से यह महिला लगातार उन्हें कॉल और मैसेज के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी। उन्होंने बताया कि पहले वह कॉल को नजरअंदाज करते रहे, लेकिन जब बात उनके परिवार और प्रतिष्ठा तक पहुंची तो उन्होंने रविवार शाम नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में आईपीएल खिलाड़ी ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि जब उन्होंने महिला का नंबर ब्लॉक किया, तब वह अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से उन्हें कॉल करने लगी। धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि अगर उनकी डिमांड पूरी नहीं की गई तो झूठे केस में फंसा दिया जाएगा और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो-फोटो वायरल कर पूरे परिवार को बदनाम किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि पूरे मामले की गहन जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विपराज ने कहा कि लगातार मिलने वाली धमकियों से वह मानसिक रूप से परेशान हैं और यह उनके करियर और परिवार दोनों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।

पुलिस जांच में जुटी, डिजिटल सबूत खंगाले जा रहे

नगर कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्रिकेटर विपराज निगम की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कॉल डिटेल्स, मैसेज और डिजिटल साक्ष्यों को खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाली महिला के पीछे कोई गिरोह तो नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के ब्लैकमेल के मामले अब साइबर अपराध के नए रूप बन चुके हैं और अक्सर मशहूर हस्तियों को निशाना बनाया जाता है। पुलिस की साइबर सेल इस केस में तकनीकी जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि इंटरनेशनल नंबर वास्तव में कहां से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में यह भी संभावना जताई जा रही है कि कॉल किसी विदेशी वर्चुअल सर्वर के माध्यम से की गई हो सकती है। वहीं, विपराज के परिवार और कोच सरवर नवाब ने कहा कि यह घटना एक उभरते हुए क्रिकेटर के लिए बहुत हतोत्साहित करने वाली है। सरवर नवाब ने बताया कि विपराज बचपन से ही बेहद अनुशासित खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधी तत्व जो खिलाड़ियों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और युवा इस तरह की घटनाओं का शिकार न बने।

घरेलू क्रिकेट से IPL तक का सफर और अब विवाद की छाया

20 वर्षीय विपराज निगम बाराबंकी के रहने वाले हैं और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने कम उम्र में ही अपने खेल से क्रिकेट जगत में पहचान बनाई है। 2024-25 सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसके पहले उन्होंने यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए 12 मैचों में 20 विकेट झटके और दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने। विपराज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में की थी जब उनके पिता, जो एक शिक्षक हैं, उन्हें कोच सरवर नवाब के पास प्रशिक्षण के लिए लेकर गए थे। शुरू में वह बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे, लेकिन अंडर-19 टीम में चयन के समय चयनकर्ताओं ने उनकी गेंदबाजी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें बतौर बॉलर टीम में शामिल किया गया। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चयन के बाद उनका आत्मविश्वास और बढ़ा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और यूपी प्रीमियर लीग में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें एक उभरते हुए गेंदबाज के रूप में साइन किया था। लेकिन अब यह धमकी प्रकरण उनके करियर पर एक अवांछित दबाव बनकर आया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना न सिर्फ खेल जगत बल्कि आम युवाओं के लिए भी एक सबक है कि सोशल मीडिया या अनजान कॉल्स से सावधान रहें और किसी भी तरह की धमकी की स्थिति में तुरंत कानूनी कार्रवाई करें। विपराज निगम ने उम्मीद जताई है कि जल्द न्याय मिलेगा और वह एक बार फिर मैदान पर अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करेंगे।

ये भी पढ़ें:  मथुरा में कारोबारी बेटे ने पिता की हत्या के बाद खुद को मारी गोली, शराब पीने से रोका तो बढ़ा विवाद, कोलकाता में थी बीड़ी फैक्ट्री
Share to...