Hindi News / State / Uttar Pradesh / यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा सख्त सुरक्षा के बीच शुरू, अभ्यर्थियों की गहन तलाशी, कॉलर-रुमाल तक की जांच, हर केंद्र पर तैनात पुलिस बल

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा सख्त सुरक्षा के बीच शुरू, अभ्यर्थियों की गहन तलाशी, कॉलर-रुमाल तक की जांच, हर केंद्र पर तैनात पुलिस बल

Gorakhpur news in hindi : सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ गोरखपुर में दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज, पहले दिन कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा हुई शुरू, रविवार को होगी उपनिरीक्षक परीक्षा

UP Police Computer Operator Exam candidates being checked at exam center in Gorakhpur | Gorakhpur News

गोरखपुर में शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। कुल 9360 अभ्यर्थियों के लिए जिले भर में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली। प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की सघन तलाशी ली गई। पुलिस कर्मियों ने उम्मीदवारों के बैग, मोबाइल, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बाहर रखवाए। यहां तक कि अभ्यर्थियों की शर्ट और टीशर्ट की कॉलर की जांच की गई तथा रुमाल तक झरवाया गया ताकि कोई भी नकल सामग्री या प्रतिबंधित वस्तु अंदर न जा सके। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा घेरा बनाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि कोई भी अवांछित गतिविधि न हो।

प्रशासन की सख्त निगरानी और सुरक्षा प्रबंधन

परीक्षा की गोपनीय सामग्री पुलिस लाइन स्थित अस्थायी कोषागार से जिलाधिकारी की देखरेख में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाई गई। इस दौरान हर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो सशस्त्र आरक्षी भी तैनात रहे। परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए। एसपी सिटी अभिनव त्यागी को परीक्षा संचालन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो सभी केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। प्रत्येक केंद्र पर निरीक्षक या उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी केंद्र प्रभारी के रूप में मौजूद रहे। परीक्षा से संबंधित किसी भी शिकायत या आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लाइन में पाँच रिजर्व क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात की गई हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, रोडवेज, कचहरी बस स्टैंड और शहर के प्रमुख चौराहों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा या अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। अभिसूचना इकाई की विशेष टीम को भी सतर्क रखा गया है जो किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेगी।

दूसरे दिन उपनिरीक्षक परीक्षा, शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारी

रविवार, 2 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक जिले में उपनिरीक्षक (गोपनीय, लिपिक, लेखा) परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 22 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा में लगभग 9120 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन ने विस्तृत योजना तैयार की है ताकि कोई भी अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से कराई जाए। परीक्षा केंद्रों को थानावार बांटा गया है-1 नवंबर को कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा के लिए कोतवाली क्षेत्र में 12 केंद्र, शाहपुर में 5, कैंट में 4, और राजघाट व एम्स क्षेत्र में 1-1 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, 2 नवंबर को उपनिरीक्षक परीक्षा के लिए कोतवाली में 12, कैंट में 4, शाहपुर में 4 और राजघाट व एम्स क्षेत्र में 1-1 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा स्वयं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अनुशासन भंग करने या गलत साधन अपनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो दिवसीय इस परीक्षा को प्रशासन अपने नियंत्रण और कानून व्यवस्था के परीक्षण के रूप में देख रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में सभी बड़ी परीक्षाएँ भी इसी पारदर्शिता और सख्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ संपन्न हों।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : मुरादाबाद अग्निकांड, करोड़पति रेस्टोरेंट कारोबारी का सबकुछ राख में बदला, मां ने पोते-पोतियों को बचाते हुए दी जान
Share to...