सुल्तानपुर जिले के मियागंज मोहल्ले में बुधवार सुबह करीब 4:50 बजे एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें पांच मिनट के भीतर लगातार 12 धमाके हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतने तेज थे कि नासिर नामक पटाखा व्यवसायी के मकान की पूरी छत उड़ गई और दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं। पड़ोसी मकानों की दीवारों में भी गंभीर दरारें आ गईं। घटना में नासिर के परिवार के पांच सदस्य समेत कुल 12 लोग घायल हुए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग और पड़ोसी मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज के लिए निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया। धमाके की आवाज आसपास के एक किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।
फैक्ट्री का संचालन और सुरक्षा उल्लंघन
जांच में यह सामने आया कि मियागंज में नासिर के घर में करीब 10 वर्षों से मिनी पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी। दीपावली के मौके पर पिछले कई दिनों से पटाखे तैयार किए जा रहे थे। घर में भारी मात्रा में बारूद और पटाखे बनाने की सामग्री स्टोर की गई थी। पड़ोसियों के अनुसार, इस साल नासिर ने अपनी लाइसेंस रिन्यू नहीं कराई थी, जबकि पिछले साल वह वैध लाइसेंस लेकर पटाखे बनाते थे। विस्फोट के समय मकान के अंदर जगह-जगह सुतली बम बिखरे हुए पाए गए। पड़ोसी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि विस्फोट से घर में रखा एक एलपीजी सिलेंडर भी फट गया, जिससे मकान की छत पूरी तरह उड़ गई और आसपास के पांच मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मलबा हटाने और घायलों को उपचार देने की कार्रवाई शुरू की।
घायल स्थिति और जांच की प्रक्रिया
हादसे में गंभीर रूप से घायल नासिर की पत्नी जमातुल निशा (60), बेटे नूर मोहम्मद (25), कैफ (18), साहिल (10) और बेटी खुशी बानू (20) को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य सात घायल पड़ोसी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सीओ जयसिंहपुर रामकृष्ण चतुर्वेदी, गोसाईगंज थाना अध्यक्ष और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू और जांच में जुट गए। पुलिस ने यह भी जांच शुरू कर दी है कि पटाखे बनाने के लिए वैध लाइसेंस था या नहीं। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और पुलिस की टीमें राहत कार्य में सक्रिय रहीं। इस हादसे ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा के प्रति गंभीर चिंता पैदा कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह के जानलेवा हादसों से बचा जा सके।