उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सरकारी स्वास्थ्य विभाग की छवि पर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं। जिले के एक वरिष्ठ चिकित्सक का महिला स्वास्थ्यकर्मी से आपत्तिजनक बातचीत वाला ऑडियो सामने आया है, जिसमें डॉक्टर उसे न केवल दोस्ती बल्कि प्यार का प्रस्ताव देते हुए सुना जा सकता है। यह बातचीत लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और एक नर्स के बीच की बताई जा रही है। वायरल ऑडियो में डॉक्टर कहते हैं-“मुझे तुम्हारा प्यार चाहिए, मैं तुम्हारी पूरी केयर करूंगा, किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।” जब महिला ने इस तरह के प्रस्ताव को सिरे से ठुकराया तो डॉक्टर ने आगे कहा, “अगर तुम नहीं मानती तो अपनी किसी सहेली से दोस्ती करा दो, तुम्हारी जैसी लड़की चाहिए, जो पैसा लगेगा देंगे।” डॉक्टर की यह बात न सिर्फ विभागीय आचरण का उल्लंघन है बल्कि कार्यस्थल पर महिला के सम्मान और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करती है। यह पूरा ऑडियो लगभग 20 मिनट का बताया जा रहा है, जिसमें डॉक्टर बार-बार महिला को राजी करने की कोशिश करते हैं, जबकि नर्स स्पष्ट रूप से मना करती रहती है और कहती है कि वह अपनी ड्यूटी ठीक से करेगी लेकिन किसी भी व्यक्तिगत रिश्ते में नहीं पड़ना चाहती।
लंभुआ सीएचसी से कादीपुर तबादला, पूर्व में लापरवाही का भी आरोप
डॉ. अनिल कुमार का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है। 14 अक्टूबर को लंभुआ सीएचसी में एक महिला मरीज की मौत के बाद उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे। परिजनों ने दावा किया था कि अस्पताल में सही इलाज न मिलने और डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण मरीज की जान गई। इस घटना के बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. भरत भूषण ने जांच के बाद डॉ. अनिल कुमार को लंभुआ से हटाकर कादीपुर सीएचसी में ट्रांसफर कर दिया था। अस्पताल स्टाफ के अनुसार, घटना के बाद भी डॉ. अनिल मौके पर नहीं पहुंचे थे, जिससे मरीज के परिजनों में भारी आक्रोश था। इसी पृष्ठभूमि में अब यह नया ऑडियो सामने आने से विभाग में फिर से हलचल मच गई है। डॉक्टर और महिला स्वास्थ्यकर्मी के बीच की बातचीत में न केवल अनुचित प्रस्ताव बल्कि शक्ति के दुरुपयोग की झलक साफ दिखाई देती है। इसमें डॉक्टर खुद को वरिष्ठ पद का हवाला देते हुए महिला पर दबाव डालने की कोशिश करता है और यहां तक कहता है कि अगर वह नहीं मानेगी तो वह उसकी नौकरी पर भी असर डाल सकता है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया है।
CMO ने गठित की जांच टीम, कार्रवाई की तैयारी
मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भरत भूषण ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है और संबंधित महिला स्वास्थ्यकर्मी की औपचारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक जांच समिति गठित की गई है जो दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि अगर आरोप सही पाए गए तो डॉ. अनिल कुमार के खिलाफ निलंबन और विभागीय जांच की सिफारिश की जाएगी। वहीं, स्थानीय स्तर पर यह चर्चा भी है कि यह ऑडियो तब का है जब डॉक्टर लंभुआ सीएचसी में अधीक्षक थे और उसके कुछ समय बाद ही उनका तबादला कादीपुर कर दिया गया था। इस बीच मीडिया ने डॉक्टर का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ बताया गया। महिला स्वास्थ्यकर्मी ने भी प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि इस घटना से वह मानसिक रूप से परेशान हैं। जिले के नागरिक संगठनों ने इस पूरे प्रकरण की पारदर्शी जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त जांच जारी है। यह मामला न केवल कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है, बल्कि यह सरकारी सेवा में नैतिकता और जिम्मेदारी की सीमाओं को लेकर गंभीर बहस भी खड़ा कर रहा है।




