Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News : सूफियान इलाहाबादी ने मदीना से संत प्रेमानंद के लिए मांगी दुआ, कहा- “गला कटवा लूंगा”

Uttar Pradesh News : सूफियान इलाहाबादी ने मदीना से संत प्रेमानंद के लिए मांगी दुआ, कहा- “गला कटवा लूंगा”

UP news in hindi : वीडियो पोस्ट करने पर मिली धमकियां, सूफियान ने संत की सेहत और मानवता के लिए जताई चिंता

Sufiyan Allahabadi praying for Sant Premanand in Medina | UP News

संत प्रेमानंद की सेहत के लिए मदीना में की गई दुआ

प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी ने वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर गहरी चिंता जताई और मदीना से उनके लिए दुआ की। सूफियान इस समय सऊदी अरब के मदीना शहर में हैं और उन्होंने मोबाइल पर संत प्रेमानंद की तस्वीर दिखाते हुए एक वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज एक सच्चे और निष्कपट व्यक्ति हैं, जिनकी बातें लोगों के दिल को छूती हैं। उनका कहना था कि महाराजजी हिंदू-मुस्लिम के भेदभाव नहीं करते और लोगों को केवल इंसान की नजर से देखते हैं। सूफियान ने बताया कि उन्होंने रोजे रसूल के सामने महाराजजी के स्वस्थ्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वे जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे।

सोशल मीडिया पर विरोध और धमकियों का सामना

सूफियान इलाहाबादी का यह वीडियो साझा करने के बाद उन्हें कुछ लोगों की तरफ से धमकियां और गाली-गलौज का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 95 प्रतिशत लोग उनके साथ हैं, लेकिन कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और वीडियो डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। सूफियान ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल प्रेमानंद महाराज के लिए शुभकामनाएं देना था और वे उन लोगों के विरोध से प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे महाराजजी के सम्मान और समर्थन में अपने जीवन तक की आहुति देने के लिए तैयार हैं। उनका मानना है कि ऐसे संत समाज में होना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो लोगों को केवल इंसानियत की दृष्टि से देखें।

संत की पदयात्रा और भक्तों की प्रतिक्रियाएं

वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज की 10 दिन से बंद पदयात्रा रविवार को फिर से शुरू हुई। केली कुंज आश्रम से सुबह 3 बजे बाहर निकलकर उन्होंने भक्तों को दर्शन दिए। आश्रम प्रशासन ने इस अवधि में पदयात्रा रोकने का कारण महाराजजी की स्वास्थ्य स्थिति बताया था। इस दौरान वे आश्रम में रहकर भक्तों से एकांतिक वार्ता करते रहे। भक्तों ने बताया कि महाराजजी के स्वस्थ होने की खबर सुनकर उन्हें बहुत राहत मिली और वे आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ गए। सूफियान इलाहाबादी ने भी कहा कि उन्हें संत की स्वस्थ्य होने की खबर का बेसब्री से इंतजार है और उनका मानना है कि समाज में ऐसे लोग बहुत जरूरी हैं जो बिना भेदभाव के लोगों की भलाई की सोचते हैं।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : प्रयागराज में बंदर ने पेड़ पर चढ़कर लुटाए लाखों के नोट
Share to...