Hindi News / State / Uttar Pradesh / राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बोले रविकिशन – ओछी राजनीति कर रहे, संसद ठप कराकर देश का 298 करोड़ बर्बाद किया

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर बोले रविकिशन – ओछी राजनीति कर रहे, संसद ठप कराकर देश का 298 करोड़ बर्बाद किया

गोरखपुर में सांसद ने कहा – विपक्ष विकास का जवाब नहीं दे पा रहा, बिहार चुनाव पर नहीं पड़ेगा कोई असर

YouTube video

गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रविकिशन ने बिहार में चल रही राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ को लेकर तीखा हमला बोला है। गोरखपुर के बुद्ध विहार पार्ट-ए स्थित न्यू जीवन चैरिटेबल ब्लड बैंक के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता वोट चोरी का आरोप लगाकर केवल छोटी और ओछी राजनीति कर रहे हैं। रविकिशन ने कहा कि अगर विपक्ष को जनता का समर्थन चाहिए तो उन्हें स्वस्थ राजनीतिक लड़ाई लड़नी चाहिए और विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतना चाहिए, न कि बेबुनियाद आरोप लगाकर।

तुष्टीकरण और जातिगत राजनीति भारत के लिए खतरनाक

सांसद रविकिशन ने आगे कहा कि विपक्ष की राजनीति केवल जातिगत समीकरणों और तुष्टीकरण पर आधारित है, जो देश के लिए बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यदि यही रास्ता अपनाया होता तो आज 350 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार न बना पाती। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर विपक्ष बार-बार चुनाव क्यों हार रहा है। इसका सीधा जवाब है कि जनता विकास चाहती है और नरेंद्र मोदी तथा योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं को लगातार मौका दे रही है।

बिहार चुनाव पर असर नहीं और संसद में नुकसान

राहुल गांधी और विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए रविकिशन ने कहा कि ‘वोट चोरी‘ का दावा करने वाले नेता अब अपने ही सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर चुके हैं, लेकिन फिर भी इसी आधार पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 65 साल सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने विकास नहीं किया और अब वोट चोरी की बात कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। रविकिशन ने दावा किया कि बिहार में एनडीए ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगा और राहुल गांधी की यह यात्रा किसी तरह का असर नहीं डालेगी। संसद की कार्यवाही बाधित करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश का करीब 298 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिया, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा।

रविकिशन के इन बयानों से साफ है कि भाजपा राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ को गंभीरता से नहीं ले रही और इसे महज चुनावी स्टंट बता रही है। सांसद ने जनता से अपील की कि वे विकास की राजनीति को ही आधार बनाकर निर्णय लें।

ये भी पढ़ें:  सीएम योगी के विजन से रोल मॉडल बना महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय
Share to...