सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बंदर का कारनामा
प्रयागराज के सोरांव तहसील में सोमवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। एक बंदर ने युवक की बाइक की डिग्गी से बैग निकालकर पेड़ पर चढ़ गया और उसमें रखे लाखों रुपये के 500-500 रुपए के नोटों की बारिश शुरू कर दी। आसपास मौजूद लोग नोट गिरते देखकर दौड़-भाग कर उन्हें इकट्ठा करने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें पेड़ पर बैठा बंदर और उसके हाथ में नोटों की गड्डी साफ दिखाई दे रही है।
युवक और बंदर की नोक-झोंक
वास्तव में यह युवक जमीन की रजिस्ट्री कराने आया था और बाइक की डिग्गी में पैसे रखकर वकील से बात कर रहा था। उसी दौरान बंदर ने डिग्गी खोली और बैग उठाकर पास के पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। लोगों ने शोर मचाया तो बंदर और ऊपर चढ़ गया। उसने पॉलीथिन में रखी नोटों की गड्डियां तोड़ दी और पैसे बिखरने लगे। युवक ने लोगों की मदद से बंदर को डराने की कोशिश की, ईंट-पत्थर भी फेंके, लेकिन बंदर नोट लुटाता रहा। आसपास मौजूद लोगों ने नोट इकट्ठा कर युवक को वापस कर दिए।
सवाल और पिछली घटनाएं
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए कि आखिर रजिस्ट्री के लिए इतनी बड़ी रकम नगद में क्यों लाई गई। इससे पहले दो महीने पहले औरैया में भी एक बंदर ने नोटों की बरसात कर दी थी। वहां 80 हजार रुपए से भरा बैग एक किसान की बाइक की डिग्गी से उठाकर पेड़ पर चढ़ गया, जिसमें से 28 हजार रुपए लोगों ने लूट लिए। प्रयागराज की घटना में हालांकि लोगों ने सभी नोट वापस कर दिए। यह घटनाएं दर्शाती हैं कि बंदरों के कारण शहर और तहसील क्षेत्रों में कभी-कभी नकदी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता की आवश्यकता होती है।