Hindi News / State / Uttar Pradesh / फौजी प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, परिजनों ने मंदिर में कराई जबरिया शादी

फौजी प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, परिजनों ने मंदिर में कराई जबरिया शादी

Soldier forced to marry girlfriend after caught in compromising position in Orai UP

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भारतीय सेना में तैनात एक जवान अपने मोहल्ले की युवती से आधी रात गुपचुप मिलने उसके घर पहुंच गया। लेकिन जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी, उन्होंने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद परिजनों ने समाज में बदनामी से बचने के लिए मंदिर में मंडप सजवाकर दोनों की शादी करा दी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक, कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीगंज निवासी अजीत सिंह, जो भारतीय सेना में जवान हैं, पिछले तीन साल से अपने ही मोहल्ले की एक युवती के साथ प्रेम संबंध में थे। परिवार और समाज से छिपकर दोनों का रिश्ता चल रहा था।

कुछ दिन पहले अजीत अपनी प्रेमिका से मिलने देर रात उसके घर पहुंचा। तभी युवती के परिजनों ने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

मंडप सजाकर कराई शादी

पकड़े जाने के बाद युवती के परिजनों ने तुरंत ही मंदिर में मंडप सजवाया, पंडित को बुलाया और ग्रामीणों की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी कराईं। शादी के दौरान मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पंडित मंत्रोच्चारण करवा रहे हैं और दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

यह वीडियो 2–3 दिन पुराना बताया जा रहा है और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है। ग्रामीणों के मुताबिक, चूंकि दोनों लंबे समय से गुपचुप मिल रहे थे, इसलिए परिजनों ने “इज्जत बचाने” के लिए जबरिया शादी कराना ही सही समझा।

पुलिस का क्या कहना है?

इस पूरे मामले पर कालपी के सीओ अवधेश कुमार चौहान ने कहा कि इस घटना की कोई भी शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है और न ही कोई परिवारजन पुलिस के पास पहुंचे हैं। अगर लिखित में सूचना मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  बाराबंकी में एबीवीपी लाठीचार्ज प्रकरण पर सीएम योगी की सख्ती
Share to...