Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News : गोरखपुर में न्यू जनरेशन जीएसटी सुधारों का प्रचार, दवा व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता

Gorakhpur News : गोरखपुर में न्यू जनरेशन जीएसटी सुधारों का प्रचार, दवा व्यापारियों ने दिखाई एकजुटता

Gorakhpur News in hindi – भालोटिया मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने की व्यापारियों से संवाद

New GST Reforms 2025 Promotion in Uttar Pradesh Gorakhpur Mayor Dr. Manglesh Srivastava with Medicine Traders

गोरखपुर के भालोटिया मार्केट में आज भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में न्यू जनरेशन जीएसटी सुधारों के प्रचार-प्रसार का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर के महापौर एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित दवा व्यापारियों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत नए जीएसटी ढांचे की विस्तार से जानकारी दी। दवा व्यापारियों की समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद दुबे और महामंत्री आलोक चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापारियों को बताया गया कि नए जीएसटी सुधार उनके कारोबार को कैसे सरल और पारदर्शी बनाएंगे। महापौर ने अपने चिकित्सकीय अनुभव के आधार पर व्यापारियों को यह समझाया कि आवश्यक और रोज़मर्रा की दवाओं पर लागू सरलीकृत कर व्यवस्था से आम जनता और व्यवसाय दोनों को लाभ मिलेगा। इस दौरान उपस्थित व्यापारियों ने न केवल ध्यानपूर्वक सभी जानकारियों को सुना बल्कि सुधारों के क्रियान्वयन में सहयोग का भरोसा भी दिलाया।

गोरखपुर में न्यू जनरेशन जीएसटी सुधार 2025 के प्रचार की खास झलकियां

दवा व्यापारियों की सक्रिय भागीदारी और जागरूकता अभियान

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में थोक और फुटकर दवा व्यापारी उपस्थित हुए। व्यापारियों ने अपने-अपने दुकानों पर न्यू जनरेशन जीएसटी सुधारों से संबंधित स्टिकर लगवाकर अभियान को गति दी। इससे यह संदेश स्पष्ट हुआ कि दवा व्यापारी समुदाय इस नई व्यवस्था को सकारात्मक रूप से देख रहा है और इसे जनता तक पहुँचाने में पूरी तरह से सहयोगी है। महापौर ने जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों से अपील की कि वे अपने ग्राहकों को नए जीएसटी नियमों की जानकारी दें ताकि आम नागरिकों को भी इस सुधार का लाभ मिल सके। इस अवसर पर दवा विक्रेता समिति के सदस्यों जैसे अर्जुन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शिव केडिया, संदीप गुप्ता, मुरलीधर गुप्ता, विनोद गुप्ता, रमेश दुबे, रजनीश उपाध्याय और प्रदीप गुप्ता सहित कई अन्य प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लाए गए इस सुधार से व्यापार में पारदर्शिता और सरलता आएगी।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ और व्यापार मंडल का संयुक्त सहयोग

इस प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का विशेष योगदान रहा। महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह और सह-संयोजक दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। क्षेत्रीय संयोजक भोला प्रसाद अग्रहरी, जिला प्रभारी प्रवीण सिंह, रोहित सावंत, जय कुमार वर्मा और गौरव गुप्ता समेत कई प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और सशक्त बनाया। वहीं व्यापार मंडल की ओर से रमेश चंद्र गुप्ता, नारायण चौरसिया और गौरीशंकर सरावगी जैसे वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भागीदारी की। संयुक्त रूप से यह संदेश दिया गया कि न्यू जनरेशन जीएसटी सुधार केवल कागज़ी घोषणा नहीं है बल्कि इसके माध्यम से दवा कारोबारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से दवा व्यापार जगत में स्थिरता और विकास का नया अध्याय आरंभ होगा।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 16 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें किसको कहाँ मिली नई जिम्मेदारी
Share to...