Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh : प्रयागराज में नाबालिग हसनैन की हत्या, सिर पर वार कर नहर में फेंका गया शव

Uttar Pradesh : प्रयागराज में नाबालिग हसनैन की हत्या, सिर पर वार कर नहर में फेंका गया शव

UP news in hindi : मां ने रिश्ते के मामा और उसके परिवार पर रंजिश में हत्या कराने का आरोप लगाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Canal site in Prayagraj where minor Hasanain Alam’s body was found | UP News

वारदात का विवरण और घटनास्थल

प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 15 वर्षीय हसनैन आलम का शव बुधवार सुबह गुलचपा नहर भरौरी में पाया गया। शव अर्धनग्न अवस्था में था और सिर पर ईंट से कूंचने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। आंखों पर भी चोटें लगी थीं। घटनास्थल पर खून से सनी एक ईंट और सफेद टीशर्ट पाई गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर परिवार को पहचान कराई। हसनैन सोमवार शाम घर से सब्जी लेने के लिए निकला था और इसके बाद वह लापता हो गया।

चश्मदीद और परिजनों के बयान

परिजनों और स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि हसनैन को बाजार से बाइक पर बैठे कुछ युवक उठा ले गए थे। उसकी मां आशियां बेगम ने आरोप लगाया कि यह हत्या उसके रिश्ते के मामा सईद बाबा और उसके परिवार द्वारा रंजिश में कराई गई। बताया गया कि सईद बाबा का बेटा जुनैद और उसके दोस्त हसनैन को जबरदस्ती ले गए थे। मृतक के मामा राजू की शादी सईद बाबा की लड़की से हुई थी, जिसके बाद विवाद और तलाक की स्थिति बन गई थी। मां ने कहा कि इस पुरानी दुश्मनी के चलते हसनैन को निशाना बनाया गया।

परिवारिक रंजिश और पुलिस की कार्रवाई

मृतक के परिवार और सईद बाबा के परिवार के बीच लंबी खटास रही है। तलाक और विवाद के कारण सईद बाबा ने हसनैन की हत्या कर परिवार को संदेश देने की साजिश रची, ऐसा आरोप मां ने लगाया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है और संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों और चश्मदीदों के बयान को आधार बनाकर पुलिस रंजिश के कारण हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : विजयदशमी पर मुख्यमंत्री ने लोगों से स्वदेशी अपनाने का किया आग्रह, कहा, उपहार में दें अपने प्रदेश में बने सामान
Share to...