वारदात का विवरण और घटनास्थल
प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। 15 वर्षीय हसनैन आलम का शव बुधवार सुबह गुलचपा नहर भरौरी में पाया गया। शव अर्धनग्न अवस्था में था और सिर पर ईंट से कूंचने के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। आंखों पर भी चोटें लगी थीं। घटनास्थल पर खून से सनी एक ईंट और सफेद टीशर्ट पाई गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर परिवार को पहचान कराई। हसनैन सोमवार शाम घर से सब्जी लेने के लिए निकला था और इसके बाद वह लापता हो गया।
चश्मदीद और परिजनों के बयान
परिजनों और स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि हसनैन को बाजार से बाइक पर बैठे कुछ युवक उठा ले गए थे। उसकी मां आशियां बेगम ने आरोप लगाया कि यह हत्या उसके रिश्ते के मामा सईद बाबा और उसके परिवार द्वारा रंजिश में कराई गई। बताया गया कि सईद बाबा का बेटा जुनैद और उसके दोस्त हसनैन को जबरदस्ती ले गए थे। मृतक के मामा राजू की शादी सईद बाबा की लड़की से हुई थी, जिसके बाद विवाद और तलाक की स्थिति बन गई थी। मां ने कहा कि इस पुरानी दुश्मनी के चलते हसनैन को निशाना बनाया गया।
परिवारिक रंजिश और पुलिस की कार्रवाई
मृतक के परिवार और सईद बाबा के परिवार के बीच लंबी खटास रही है। तलाक और विवाद के कारण सईद बाबा ने हसनैन की हत्या कर परिवार को संदेश देने की साजिश रची, ऐसा आरोप मां ने लगाया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है और संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों और चश्मदीदों के बयान को आधार बनाकर पुलिस रंजिश के कारण हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।