Hindi News / State / Uttar Pradesh / लखनऊ में लुंगी पहने चोर का कहर, सरकारी टीचर के घर में घुसकर उड़ाए 42 लाख के जेवर और 2 लाख नकद

लखनऊ में लुंगी पहने चोर का कहर, सरकारी टीचर के घर में घुसकर उड़ाए 42 लाख के जेवर और 2 लाख नकद

आदिल नगर में हुई बड़ी वारदात, शादी में गए परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोर ने की वारदात, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Thief in lungi caught on CCTV during Lucknow house burglary | UP News

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के आदिल नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सरकारी टीचर के घर से चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर डाली। यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई जिसमें एक युवक लुंगी और शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है। उसने अपने चेहरे को पॉलीथिन से ढक रखा था ताकि पहचान न हो सके। पुलिस के मुताबिक यह चोरी सरकारी शिक्षक मोहम्मद अकबर अली के बंद मकान में की गई। अकबर अली की तैनाती फिलहाल सीतापुर में है और वे अपने परिवार के साथ गोरखपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घटना के वक्त पूरा परिवार घर से बाहर था, जिससे चोर को वारदात को अंजाम देने का पूरा मौका मिल गया। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक घर की बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुसता है और फिर कमरों के ताले तोड़ता है। पुलिस ने बताया कि चोरी में करीब 42 लाख रुपये के जेवर और 2 लाख रुपये नकद गायब हुए हैं। यह रकम और आभूषण अकबर अली और उनकी बहन आफरीन बानो की हालिया शादी से जुड़े उपहारों और पारिवारिक गहनों से संबंधित बताए जा रहे हैं।

परिवार के लौटने पर खुली वारदात की पोल

घटना का खुलासा तब हुआ जब 29 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े सात बजे अकबर अली और उनकी पत्नी तमन्ना गोरखपुर से लौटे। जैसे ही उन्होंने मुख्य दरवाजे पर टूटा हुआ ताला देखा, उनके होश उड़ गए। घर के अंदर का दृश्य और भी भयावह था-कमरों की अलमारियां टूटी पड़ी थीं, लॉकर तोड़े गए थे और सोने-चांदी के सभी जेवरात के साथ नकदी भी गायब थी। अकबर अली ने बताया कि जनवरी में उनकी और उनकी बहन आफरीन की शादी एक साथ हुई थी, जिसके बाद घर में नई और पुश्तैनी दोनों तरह के गहने रखे गए थे। उन्होंने कहा कि घर में जो कुछ भी कीमती था, वह सब चोर साफ कर गया। परिजनों के अनुसार, चोरी गए जेवरों में हार, कंगन, अंगूठी, पायल, नथ, झुमके और अन्य आभूषण शामिल हैं। पीड़ित परिवार के मुताबिक, इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया है क्योंकि आर्थिक नुकसान के साथ यह उनकी सुरक्षा भावना पर भी गहरा आघात है। परिवार ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज टेढ़ी पुलिया अर्पित गुप्ता और उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट टीम को बुलाया और CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया।

पुलिस जांच में जुटी, संदिग्ध की तलाश जारी

CCTV फुटेज में एक युवक स्पष्ट रूप से बाउंड्रीवॉल फांदते और घर के भीतर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि इसी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचा जा सकेगा। स्थानीय पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गुडंबा ने बताया कि फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स और सर्विलांस टीम के सहयोग से चोर की पहचान में तेजी लाई जा रही है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों के CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि चोर के भागने के रास्ते और संभावित ठिकाने का पता चल सके। पुलिस का कहना है कि घटना योजनाबद्ध प्रतीत होती है क्योंकि आरोपी को घर की स्थिति और परिवार की अनुपस्थिति की सटीक जानकारी थी। इसके मद्देनजर शक जाहिर किया जा रहा है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही यह जानकारी साझा की हो सकती है। वहीं मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उन्होंने घटना वाली रात किसी अजनबी को इलाके में घूमते देखा था। फिलहाल पुलिस स्थानीय मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की सूची तैयार कर रही है। उधर, इस चोरी ने इलाके के अन्य मकान मालिकों को भी सतर्क कर दिया है। लोगों ने अपने घरों में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से रात के गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। यह वारदात न केवल एक परिवार की सुरक्षा पर सवाल उठाती है बल्कि शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर भी चिंता बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : आगरा में टाटा नेक्सन कार हादसा, 7 लोगों को कुचला, 5 की मौत
Share to...