Hindi News / State / Uttar Pradesh / त्योहारों के बाद यात्रियों के लिए राहत: लखनऊ होकर चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, पुणे-मुंबई-बांद्रा तक आसान सफर

त्योहारों के बाद यात्रियों के लिए राहत: लखनऊ होकर चलेंगी कई पूजा स्पेशल ट्रेनें, पुणे-मुंबई-बांद्रा तक आसान सफर

रेलवे ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए त्योहारों के बाद भी जारी रखी विशेष ट्रेनों की सेवा, पूर्वोत्तर रेलवे ने कई रूटों पर चलाईं सुविधाजनक ट्रेनें

Indian Railways special trains via Lucknow | UP News

दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्यौहारों के समाप्त होने के बाद भी घरों से काम पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ थमी नहीं है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत कई पूजा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य उन यात्रियों को राहत देना है जो उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के बीच यात्रा कर रहे हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी या यहां ठहराव करेंगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती भीड़ के कारण सामान्य ट्रेनों में आरक्षण पाना मुश्किल हो गया था, इसलिए यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, कानपुर और झांसी जैसे प्रमुख जंक्शनों से गुजरने वाली इन ट्रेनों के जरिए हजारों यात्रियों को सुविधा मिलने की उम्मीद है।

लखनऊ होकर गुजरेंगी मुंबई, पुणे और गुजरात जाने वाली ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने पश्चिमी भारत के प्रमुख शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए लखनऊ मार्ग से होकर गुजरने वाली कई पूजा विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। बढ़नी-बांद्रा टर्मिनस पूजा विशेष ट्रेन (09044) दोपहर 1:30 बजे बढ़नी से रवाना होकर बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल होते हुए बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसके अलावा गोरखपुर से पुणे के लिए 01416 पूजा विशेष ट्रेन शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल और झांसी होकर पुणे तक जाएगी। मुंबई जाने वालों के लिए भी राहत है, क्योंकि 01080 गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) विशेष ट्रेन दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और यह मार्ग में गोंडा, कानपुर सेंट्रल और झांसी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहरेगी। रेलवे का कहना है कि ये सभी ट्रेनें यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही हैं और टिकटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगी।

पूर्वी यूपी और बिहार के यात्रियों के लिए भी ट्रेनों की व्यवस्था

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों में रहने वाले लोगों के लिए भी रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं ताकि त्योहारों के बाद भीड़ को संभाला जा सके। इनमें गोरखपुर-बडोदरा पूजा विशेष ट्रेन (09112) सुबह 5 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर सेंट्रल से होकर बडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष (05131) सुबह 5:25 बजे चलेगी और आनंदनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी से होते हुए बहराइच जाएगी। वहीं गोमतीनगर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए 05741 पूजा विशेष सुबह 9:40 बजे चलेगी, जो बाराबंकी, अयोध्या धाम, मनकापुर और गोरखपुर से गुजरेगी। बिहार और झारखंड की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत है – छपरा-अमृतसर (04607), गोरखपुर-धनबाद (03678), बहराइच-गोरखपुर (05132) और थावे-पटना (03216) पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के संचालन से न केवल यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिलेगी बल्कि ट्रेनों की भीड़भाड़ भी काफी हद तक कम होगी। रेलवे के अनुसार, त्योहारों के बाद यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर और भी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : प्रयागराज में रोडवेज चालक रावेंद्र की हत्या, परिवार ने लगाया माफिया अतीक के गुर्गों का आरोप
Share to...