Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News : लखनऊ के अलीगंज में 3 मंजिला मकान में भीषण आग, 5 फायरकर्मी घायल, इलाके की बिजली 4 घंटे तक कटी

Uttar Pradesh News : लखनऊ के अलीगंज में 3 मंजिला मकान में भीषण आग, 5 फायरकर्मी घायल, इलाके की बिजली 4 घंटे तक कटी

UP news in hindi : फोटो फ्रेम के गोदाम में भी आग फैल गई, दमकल की 8 टीमों ने 4 घंटे में काबू पाया, आग लगने से आसपास के मकानों को भी नुकसान

cFire in 3-storey building in Aliganj, Lucknow with firemen at the site | UP News

लखनऊ के अलीगंज इलाके में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे एक 3 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। मकान की हर मंजिल से आग की लपटें निकल रही थीं और पास के फोटो फ्रेम के गोदाम में भी आग फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 8 टीमें मौके पर पहुंचीं और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। आग से निकलने वाले धुएं का गुबार 1 किलोमीटर दूर तक देखा गया।

रेस्क्यू के दौरान फायरकर्मी हुए घायल

आग बुझाने के प्रयासों के दौरान मकान की छज्जा गिर गई, जिससे 5 फायरकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति नाजुक बताई गई है। घायलों को पास के अस्पताल में एम्बुलेंस और निजी गाड़ियों के माध्यम से इलाज के लिए ले जाया गया। मकान में ज्यादातर लकड़ी का सामान रखा था, जिससे आग तेजी से फैल गई और आसपास के मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। पुलिस ने आसपास के घरों में धुआं निकलते देख ताले तोड़कर पड़ताल की।

जानकारी के अनुसार, कमलजीत के मकान में फोटो फ्रेम बनाने का काम होता था। मकान में पढ़ाई करने वाले 7-8 छात्र रहते थे, जिन्हें आग लगने की भनक लगते ही तुरंत बाहर निकलने में सफलता मिली। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट को आग फैलने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। रास्ता संकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 700 मीटर पहले रोकी गईं और वहां से फायरकर्मियों ने लंबी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कार्य पूरा किया। रात 10 बजे तक मकान से धुआं उठता रहा और आसपास के मकान भी काले पड़ गए। प्रशासन और पुलिस ने आसपास के नागरिकों से सुरक्षित रहने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : मेरठ में व्यापारी से नाक रगड़वाने का मामला, भाजपा नेता को पद से हटाया, तीन पुलिसकर्मी लाइनहाजिर
Share to...