Hindi News / State / Uttar Pradesh / प्यार में अंधा हुआ युवक: MBA छात्रा को गोली मारने के बाद खुद की जान ली, 7 साल के रिश्ते का हुआ दर्दनाक अंत

प्यार में अंधा हुआ युवक: MBA छात्रा को गोली मारने के बाद खुद की जान ली, 7 साल के रिश्ते का हुआ दर्दनाक अंत

झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने हुई सनसनीखेज वारदात, शादीशुदा प्रेमी मनीष ने आखिरी मुलाकात में छात्रा कृतिका को गोली मार दी, खुद को भी किया शूट

Jhansi lover shoots MBA student outside Bundelkhand University

झांसी में रविवार को एक दर्दनाक प्रेम कहानी का अंत खून से लिखा गया। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ललितपुर निवासी मनीष साहू ने MBA छात्रा कृतिका चौबे को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले सात साल से प्रेम संबंध थे। मनीष ने परिवार के दबाव में एक साल पहले शादी कर ली थी, लेकिन शादी के बाद भी उसका मन कृतिका से जुड़ा रहा। जब कृतिका ने इस रिश्ते से दूरी बनाई और शादी से इंकार कर दिया, तो मनीष ने अपनी पत्नी से तलाक लेकर फिर से उसे पाने की कोशिश की। मगर कृतिका का रुख सख्त था, उसने मनीष से बात करना बंद कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसी से आहत होकर मनीष मानसिक तनाव में रहने लगा और कई बार यूनिवर्सिटी हॉस्टल के आस-पास उसे घूमते देखा गया। रविवार को उसने पूरी योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। उसने कृतिका को आखिरी बार मिलने के बहाने बुलाया और हवाना रेस्टोरेंट में दोनों ने साथ में खाना खाया। वहां मनीष ने प्यार की बातें कर उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन कृतिका ने उसकी एक न सुनी। इसके बाद जब दोनों यूनिवर्सिटी गेट की ओर आए, तो मनीष ने अचानक बैग से तमंचा निकालकर पहले कृतिका को गोली मारी और फिर खुद की कनपटी पर गोली चला दी। मौके पर ही मनीष की मौत हो गई, जबकि कृतिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां से उसे भोपाल एम्स रेफर किया गया।

पारिवारिक दबाव और असफल प्रेम ने मनीष को बनाया खतरनाक

पुलिस जांच में सामने आया है कि मनीष और कृतिका दोनों ललितपुर के तालाबपुरा मोहल्ले के रहने वाले थे और स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे। उनके बीच का रिश्ता 2018 से शुरू हुआ था। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं थीं। मनीष के पिता बिहारी लाल ने बताया कि वे चाहते थे कि बेटा अपनी जिंदगी को सही दिशा दे, इसलिए परिवार ने उसकी शादी करवा दी, लेकिन यह रिश्ता टिक नहीं सका। शादी के दो महीने बाद ही मनीष ने पत्नी से अलग होने का फैसला कर लिया और पंचायत के जरिए तीन महीने पहले तलाक भी दे दिया। उसने पत्नी को ढाई लाख रुपए और दहेज का सारा सामान लौटा दिया था। परिवार वालों ने उम्मीद की थी कि तलाक के बाद बेटा संभल जाएगा, मगर वह और ज्यादा चुप और परेशान रहने लगा। पिता ने बताया कि मनीष जब घर से निकला, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठाने जा रहा है। शाम को पुलिस ने फोन कर बताया कि उसने झांसी में छात्रा को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। परिवार के अनुसार, मनीष अपने बड़े भाई की मौत और घर की आर्थिक स्थिति से भी टूट चुका था। उसके पिता का एक हाथ सड़क हादसे में कट गया था और घर का खर्च मुश्किल से चलता था। परिवार मनीष से बहुत उम्मीदें रखता था, लेकिन उसके असफल प्रेम और मानसिक तनाव ने उसे विनाश के रास्ते पर धकेल दिया।

वायरल हुई आखिरी रील, अधूरे रिश्ते की कहानी कह गई

घटना से दो घंटे पहले फेसबुक पर कृतिका चौबे नाम की आईडी से एक रील पोस्ट की गई, जिसमें दोनों के साथ बिताए पलों की तस्वीरें थीं। बैकग्राउंड में गाना था- “मोड़ पे आखिरी मैं रह गया, मैंने कोशिश बहुत की बचा लूं मगर, पहले दिल बाद में घर जल गया…”। इस रील के कैप्शन में लिखा था, “आज इस रिश्ते को सात साल पूरे हुए।” यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और लोग इस दर्दनाक प्रेम कहानी पर हैरानी जता रहे हैं। हालांकि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह रील किसने अपलोड की थी- खुद कृतिका ने या मनीष ने। कृतिका की फेसबुक आईडी पर करीब 9.7 हजार फॉलोअर्स हैं, जिससे यह रील व्यापक रूप से फैल गई। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का तमंचा बरामद किया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि मनीष के दोनों हाथों पर पुराने आत्मघाती प्रयासों के निशान हैं। सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले मनीष ने हॉस्टल में घुसने की कोशिश भी की थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया था। फिलहाल कृतिका की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों ने बताया है कि उसकी रीढ़ की हड्डी में गोली का टुकड़ा फंसा हुआ है, जिससे शरीर का निचला हिस्सा सुन्न है। परिजन दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाए। इस घटना ने पूरे झांसी और ललितपुर में सनसनी फैला दी है। लोग कह रहे हैं कि यह केवल एक प्रेम कहानी का अंत नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती भावनात्मक असंतुलन और अस्वस्थ रिश्तों की भयावह तस्वीर है।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : बदायूं में खड़े ट्रक में घुसी रोडवेज बस, ITBP जवान और बस ड्राइवर की मौत, 15 यात्री घायल
Share to...