Hindi News / State / Uttar Pradesh / Uttar Pradesh News : झांसी में कारोबारी पति ने पत्नी के अफेयर के शक में पड़ोसी को पीटा

Uttar Pradesh News : झांसी में कारोबारी पति ने पत्नी के अफेयर के शक में पड़ोसी को पीटा

UP news in hindi : होटल में महिला के साथ बैठे युवक को पति ने पकड़कर दुकान तक ले जाकर बेरहमी से पीटा; पिता और भाई की भी हुई पिटाई

Neighbor being beaten by husband in Jhansi hotel incident | UP News

टल में शुरू हुई विवाद की घटना

झांसी के मऊरानीपुर कस्बे में सोमवार शाम को एक कारोबारी पति ने पत्नी के अफेयर के शक में पड़ोसी युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना उस समय हुई जब महिला किसी अन्य युवक से मिलने के लिए होटल गई थी, लेकिन पति ने पीछे से पहुंचकर पड़ोसी युवक को उसका प्रेमी समझ लिया। पति ने युवक को पकड़कर होटल से खींचा और मोहल्ले में स्थित अपनी दुकान तक ले जाकर परिवार के अन्य लोगों की मदद से पीटा। युवक लगातार गिड़गिड़ाता रहा कि उसका महिला से कोई संबंध नहीं है और असली प्रेमी वहां से भाग गया था, लेकिन पति और परिवार ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया।

युवक और परिवारवालों पर हमला

होटल से बाहर निकलने के दौरान युवक के पिता और भाई उसे बचाने आए, लेकिन उन्हें भी गंभीर रूप से पीटा गया। पड़ोस के लोगों के अनुसार, लगभग आधा दर्जन लोगों ने युवक पर स्टील रॉड और बेल्ट से हमला किया। घटना के दौरान होटल परिसर में मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित युवक प्रमोद उर्फ सोनू आर्य ने बताया कि वह किसी अन्य युवक की मदद कर रहा था, लेकिन गलतफहमी में उसे और उसके परिवार को पीटा गया।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी

मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में राजेश, मुकेश और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घायल युवक और उनके परिवार को अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने कहा कि घटना के पीछे गलतफहमी और शक की भावना थी, और आगे की जांच जारी है। वीडियो वायरल होने के कारण यह मामला चर्चा में आया है और स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया है।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News: बरेली में जुमे की नमाज से पहले हाई अलर्ट: 10 हजार जवान तैनात, इंटरनेट बंद, ड्रोन और CCTV से निगरानी
Share to...