Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, तिलौरा चौराहे के पास हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत, तिलौरा चौराहे के पास हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

Gorakhpur news in hindi : ससुराल से भाई के घर जा रही थी महिला, सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर तोड़ा दम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Gorakhpur road accident near Tiloura, woman killed | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम लगभग 5 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सहजनवां-बखिरा मार्ग पर स्थित तिलौरा चौराहे के पास बाइक पर सवार महिला की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतका की पहचान संत कबीर नगर के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के ग्राम परसा शुक्ला देवकली की रहने वाली सुनीता शुक्ला (40) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुनीता अपने ससुराल से ननद के पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर गीडा थाना क्षेत्र के ग्राम भखरा में स्थित अपने भाई सुनील दूबे के घर जा रही थीं। रास्ते में तिलौरा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से टकराने पर बाइक अनियंत्रित हो गई और महिला सड़क पर गिर पड़ी।

गंभीर चोट लगने से हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में सुनीता शुक्ला के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गईं। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को पास के ऑटो रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है और शाम के समय यहां वाहनों की तेज रफ्तार के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही घघसरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना किस कारण हुई, इसकी जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि बाइक को किस वाहन ने टक्कर मारी। पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। स्थानीय लोग चाहते हैं कि सड़क पर नियमित पुलिस गश्त हो और चालकों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए निगरानी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाएं न हों।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर AIIMS में छात्रों के साथ डॉक्टर करेंगे भोजन, मेस की गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाया कदम
Share to...