गोरखपुर, उत्तर प्रदेश –गोरखपुर जिले के गीडा क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक पत्नी ने अपने पति को होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, खजनी क्षेत्र की रहने वाली महिला को लंबे समय से अपने पति पर शक था। उसका कहना है कि पति लगातार फोन पर किसी से बात करता था और कई बार उसके मोबाइल में एक लड़की की तस्वीरें और चैट मिल चुकी थीं। शुक्रवार को सुबह महिला को पता चला कि उसका पति नौसड़ स्थित एक होटल में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ है। इसके बाद महिला सीधे होटल पहुंच गई और होटल स्टाफ से पति के बारे में पूछताछ की। होटल मैनेजर ने जानकारी देने से इनकार कर दिया लेकिन महिला बाहर बैठकर इंतजार करने लगी। करीब एक घंटे बाद महिला का पति होटल से बाहर निकला और उसके साथ एक सूट पहनी युवती थी। पत्नी ने जैसे ही यह देखा, वह भड़क उठी और मौके पर ही युवती पर हमला कर दिया।
सड़क पर 45 मिनट तक हंगामा
होटल के बाहर जमकर हंगामा हुआ और पत्नी ने गर्लफ्रेंड की बाल पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पति गर्लफ्रेंड को बचाने में लगा रहा लेकिन महिला रुकने का नाम नहीं ले रही थी। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा चलता रहा। महिला बीच-बीच में अपने पति पर भी हाथ चला देती थी। यह मारपीट करीब 45 मिनट तक सड़क पर होती रही, जिससे वहां लोगों की भीड़ लग गई। कई लोग घटना का वीडियो बनाने लगे जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झगड़े की जानकारी किसी ने पुलिस को दी और थोड़ी देर में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। महिला लगातार पति पर आरोप लगाती रही और गर्लफ्रेंड को परिवार तोड़ने के लिए जिम्मेदार ठहराती रही।
पुलिस हस्तक्षेप और थाने में समझौता
आखिरकार पुलिस ने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने पहुंचाया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, महिला पुलिस गाड़ी में भी घुस गई और गर्लफ्रेंड पर हमला करती रही। थाने में करीब दो घंटे तक पंचायत जैसी स्थिति रही, जहां महिला से पूछा गया कि क्या वह मुकदमा दर्ज कराना चाहती है। पुलिस ने बताया कि महिला ने अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक की गर्लफ्रेंड बालिग है और खजनी क्षेत्र की ही रहने वाली है, उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामले पारिवारिक स्तर पर सुलझाए जाने चाहिए ताकि सड़क पर इस तरह की शर्मनाक घटनाएं न हों।