Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / वार्ड बॉय की घिनौनी करतूत से दहली बीएससी छात्रा: लखनऊ रेफर, आरोपी पर रेप का केस दर्ज

वार्ड बॉय की घिनौनी करतूत से दहली बीएससी छात्रा: लखनऊ रेफर, आरोपी पर रेप का केस दर्ज


Gorakhpur hospital ward boy arrested for molesting B.Sc student

अस्पताल में बेबस छात्रा बनी शिकार – गोरखपुर के राजघाट इलाके के नांगलिया हॉस्पिटल में भर्ती बीएससी छात्रा के साथ वार्ड बॉय ने घिनौनी हरकत की। छात्रा घर की बालकनी से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल थी और उसका कमर से नीचे का हिस्सा काम नहीं कर रहा था। इसी असहाय स्थिति में वार्ड बॉय प्रभाकर ने कपड़े हटाकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और कई बार बैड टच भी किया।

छात्रा के छोटे भाई और मौसी ने वार्ड बॉय को हरकत करते देख लिया और तुरंत पकड़ लिया। मोबाइल जब्त कर लिया गया। पुलिस ने पासवर्ड खुलवाकर जांच की तो मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो बरामद हुआ। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एमआरआई जांच के बाद डॉक्टर्स ने छात्रा को लखनऊ रेफर कर दिया। बड़े भाई ने बताया कि बहन मानसिक आघात से उबर नहीं पा रही है और बार-बार रो पड़ती है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन जरूरी बताया है लेकिन मानसिक स्थिति को देखते हुए समय लिया जा रहा है।

हॉस्पिटल संचालक ने कहा कि यदि वार्ड बॉय ने गलत किया है तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं सीओ ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

राजघाट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रभाकर पर रेप का केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल को साक्ष्य के रूप में कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेजने की तैयारी की है।

Share to...