गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के कस्बा उनवल में इस वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत कार्यालय में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने की। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दूबे सहित विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि सभी पूजा पंडालों और प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। शोभायात्राओं और प्रतिमा विसर्जन के लिए पहले से तय मार्ग का ही पालन किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे के उपयोग के लिए पुलिस से अनुमति लेना अनिवार्य होगा, बिना अनुमति के ड्रोन संचालन पर रोक रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से शराब और अन्य मादक पदार्थों के सेवन करने वालों को पूजा स्थल या मूर्ति के पास आने की सख्त मनाही रहेगी।
जागरूकता और सहयोग पर दिया गया जोर
बैठक में स्थानीय प्रशासन ने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति की गतिविधि देखने पर सीधे पुलिस को सूचना दें और खुद उलझने से बचें। अफवाहों पर ध्यान न देने और उन्हें न फैलाने की भी विशेष हिदायत दी गई। अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक आयोजनों की सफलता सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था से ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता और सहयोग से संभव होती है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दूबे ने भरोसा दिलाया कि पूजा पंडालों और शोभायात्रा मार्ग पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह सतर्क रहेगी। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी को भी असुविधा न हो इसके लिए वार्ड स्तर पर निगरानी की जाएगी और शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा।
साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की परंपरा बरकरार
पीस कमेटी की इस बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के लोगों ने एक स्वर में आश्वासन दिया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा शांति और भाईचारे की मिसाल बनेगी। लोगों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि परंपरा के अनुसार सभी कार्यक्रम आपसी समझ और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होंगे। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने भी कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना तभी संभव है जब जनता और प्रशासन मिलकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि पुलिस बल लगातार गश्त करेगा और हर आयोजन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रशासन का मानना है कि अगर लोग अफवाहों से बचें और सहयोग करें तो न केवल दुर्गा पूजा बल्कि किसी भी बड़े धार्मिक आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाया जा सकता है। बैठक का निष्कर्ष यही रहा कि उनवल कस्बे की पहचान हमेशा शांति और एकता की रही है और इसी भावना के साथ इस बार भी दुर्गा पूजा का आयोजन संपन्न होगा।