Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Train cancellations at Gorakhpur station due to construction, only 10 trains departed, passengers suffer

Gorakhpur News : गोरखपुर स्टेशन पर यात्रियों की मुश्किलें, ट्रेनें रद्द, काउंटर पर उमड़ी भीड़, 27 सितंबर तक राहत की उम्मीद

Gorakhpur news in hindi : रेलवे निर्माण कार्य से गोरखपुर से मात्र 10 गाड़ियां ही चलीं, नेपाल से आए यात्री भी हुए परेशान, खानपान स्टॉल बंद रहने से बढ़ी दिक्कतें

Passengers stranded at Gorakhpur railway station due to train cancellations | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर रेलवे स्टेशन गुरुवार को भी अव्यवस्था का शिकार रहा। गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण परियोजना के चलते अधिकांश ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। रेलवे के अनुसार, पूरे दिन में केवल 10 गाड़ियां ही गोरखपुर से रवाना हो सकीं जबकि बाकी ट्रेनों को या तो रद्द करना पड़ा या वैकल्पिक मार्ग से चलाया गया। स्टेशन पर सुबह से देर रात तक यात्रियों की भीड़ उमड़ती रही, लेकिन प्लेटफॉर्मों पर सन्नाटा पसरा रहा। पूछताछ काउंटर पर लगातार लोग अपनी गाड़ियों की जानकारी लेने के लिए खड़े रहे। जिन यात्रियों ने लंबी दूरी तय कर गोरखपुर पहुंचकर अपनी ट्रेन पकड़ने का प्लान बनाया था, उन्हें भारी निराशा हाथ लगी। कई लोगों ने कहा कि टिकट लेने के बावजूद ट्रेन न मिलने से उनकी यात्रा अधर में फंस गई है।

नेपाल से आए यात्री और स्थानीय लोगों की परेशानी

स्टेशन पर यात्रियों की नाराजगी साफ दिखी। कई लोग रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते नजर आए। नेपाल से इलाज कराने आए यात्रियों ने बताया कि वे दवा कराने गोरखपुर पहुंचे थे, लेकिन गाड़ियां रद्द होने से अब लौटने का रास्ता ही नहीं मिल रहा। एक यात्री ने कहा कि बस से जाने लायक भी किराया नहीं है, ऐसे में वे बेहद मुश्किल में फंस गए हैं। वहीं, एक अन्य यात्री ने बताया कि वे 30–35 किलोमीटर दूर से गोरखपुर आए थे ताकि पुणे जाने वाली ट्रेन पकड़ सकें, लेकिन स्टेशन पर आकर पता चला कि गाड़ी रद्द है। यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें अग्रिम सूचना नहीं मिली, जिससे वे समय और पैसे दोनों गंवा बैठे। इस बीच खानपान की समस्या ने भी उनकी परेशानी बढ़ाई। ट्रेनों की संख्या कम होने से अधिकांश स्टॉल पूरे दिन बंद रहे और स्टेशन पर रुके यात्रियों को भोजन-पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।

रेलवे का बयान और राहत की संभावना

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मौजूदा स्थिति निर्माण कार्य की वजह से है और यह यात्रियों की सुविधा के लिए लंबे समय में लाभकारी साबित होगी। उनका कहना है कि गोरखपुर-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन और नकहा-गोरखपुर दोहरीकरण का काम पूरा होते ही ट्रेनों का संचालन सुचारू हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 27 सितंबर तक धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, लेकिन तब तक यात्रियों को कुछ दिक्कतें सहनी पड़ेंगी। इस दौरान कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति ऑनलाइन या हेल्पलाइन नंबर से जरूर जांच लें। फिलहाल यात्रियों को धैर्य रखने की सलाह दी गई है, ताकि काम पूरा होने के बाद उन्हें तेज और सुगम रेल सेवा का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें:  Gorakhur News: गोरखपुर में बनेगा बांस-गोबर से पहला इको-फ्रेंडली भवन, राप्तीनगर में होगा मॉडल तैयार
Share to...