Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / छठ के बाद यात्रियों की वापसी के लिए रेलवे ने बढ़ाई रफ्तार: गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, सीवान-कोलकाता ट्रेन 8 नवंबर को रद्द

छठ के बाद यात्रियों की वापसी के लिए रेलवे ने बढ़ाई रफ्तार: गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, सीवान-कोलकाता ट्रेन 8 नवंबर को रद्द

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे से 273 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की, गोरखपुर से 8 नवंबर को नई दिल्ली, मुंबई, पुणे और आसनसोल के लिए चलेंगी ट्रेनें

Special trains departing from Gorakhpur railway station for Delhi and Mumbai after Chhath Puja | Gorakhpur News

छठ महापर्व के बाद अपने घरों से वापस लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के कई स्टेशनों से बड़ी संख्या में विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और त्योहारों के मौसम में अत्यधिक दबाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 273 पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन 3,009 फेरों में किया जा रहा है। इनमें से 170 ट्रेनें सीधे पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से चलेंगी, जबकि 103 ट्रेनें होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि किसी यात्री को यात्रा के दौरान परेशानी न हो। रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों के माध्यम से दिल्ली, मुंबई, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों को जोड़ा जा रहा है, जिससे यात्रियों की आवाजाही सुचारू और सुविधाजनक बने। त्योहारों के दौरान रेलवे द्वारा की जा रही इस पहल को यात्रियों ने सराहा है, क्योंकि इससे उन्हें नियमित ट्रेनों की लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी और यात्रा अधिक सहज हो सकेगी।

गोरखपुर से चलेंगी विशेष ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई-पुणे तक बनेगा सफर आसान

8 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से कई प्रमुख दिशाओं में पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन होगा। इनमें सुबह 5:25 बजे चलने वाली 05131 गोरखपुर–बहराइच पूजा विशेष गाड़ी, सुबह 6:30 बजे रवाना होने वाली 03528 गोरखपुर-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी, तथा 7:00 बजे प्रस्थान करने वाली 04021 गोरखपुर-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी प्रमुख हैं। इसके अलावा दोपहर 2:30 बजे 01080 गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) पूजा विशेष और शाम 5:30 बजे 01416 गोरखपुर–पुणे पूजा विशेष गाड़ी रवाना होगी। रेलवे ने बताया कि इन ट्रेनों में बैठने और सोने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, साथ ही भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। न केवल गोरखपुर बल्कि बनारस, गोमतीनगर, गाजीपुर और लालकुआँ जैसे स्टेशनों से भी देश के विभिन्न हिस्सों के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उदाहरण के लिए, बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस, गोमतीनगर से पनवेल, लालकुआँ से बेंगलुरु और गाजीपुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा छपरा से गोरखपुर होकर दिल्ली और मुंबई के लिए भी कई पूजा विशेष ट्रेनें चलेंगी। इनमें 05081/05082 छपरा–आनंद विहार टर्मिनल और 05093/05094, 05095/05096, 05097/05098 छपरा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ियाँ शामिल हैं, जो 9, 10 और 11 नवंबर को छपरा से चलेंगी और 11, 12 तथा 13 नवंबर को मुंबई से वापसी करेंगी। इन सभी ट्रेनों में 20 से 22 कोच लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।

कुछ ट्रेनें निरस्त, रेलवे ने यात्रियों से की अपील

रेलवे प्रशासन ने यह भी सूचित किया है कि परिचालन संबंधी कारणों से 05086/05085 सीवान-कोलकाता–सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ियाँ अस्थायी रूप से निरस्त रहेंगी। 8 नवंबर को चलने वाली सीवान-कोलकाता (05086) और 9 नवंबर को चलने वाली कोलकाता-सीवान (05085) ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति और टाइम टेबल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से जांच लें। अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व के बाद यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इससे जहां यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी, वहीं लंबी वेटिंग लिस्ट वाले टिकटधारकों को भी राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अनधिकृत टिकट एजेंटों से टिकट न खरीदें और केवल अधिकृत माध्यमों से ही आरक्षण कराएं। रेलवे का यह कदम न केवल यात्री सुविधा को बेहतर बनाने की दिशा में है, बल्कि त्योहारों के बाद यात्रियों की सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गोरखपुर से लेकर मुंबई, दिल्ली, पुणे और कोलकाता तक इन ट्रेनों का संचालन उत्तर प्रदेश और बिहार के लाखों यात्रियों के लिए यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाएगा।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में प्रमुख सचिव ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा की: कहा- किसी भी निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
Share to...