दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे को कई विशेष इंतजाम करने पड़े थे। अब जब त्योहारों का सीजन समाप्त हो गया है, तो पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर समेत कई स्टेशनों से रोजाना चलने वाली विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। रेलवे प्रशासन के अनुसार 5 नवंबर से गोरखपुर से अनेक पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, जिससे पूर्व, पश्चिम और दक्षिण की दिशाओं में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान रद्द या सीमित की गई कुछ नियमित ट्रेनें अब अपने पुराने समय पर चलने लगी हैं। गोरखपुर से सुबह सबसे पहले 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष ट्रेन रवाना होगी, जो आनंदनगर, बढ़नी और गोंडा होकर बहराइच पहुंचेगी। वहीं दोपहर में 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा विशेष ट्रेन चलेगी, जो सीवान, छपरा और पटना के रास्ते सियालदह पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) के लिए विशेष गाड़ी रवाना होगी, जबकि शाम को 5:30 बजे 01416 गोरखपुर–पुणे पूजा विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) के रास्ते पुणे पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी दिशा में 05132 बहराइच–गोरखपुर पूजा विशेष ट्रेन बहराइच से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर गोंडा, बढ़नी, आनंदनगर के रास्ते गोरखपुर लौटेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य रूट्स पर भी चलेगी सुविधा
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के साथ-साथ पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य प्रमुख स्टेशनों से भी पूजा विशेष ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी है। लालकुआं से झांसी के बीच चलने वाली 04182 पूजा विशेष ट्रेन दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी, जो इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज और मथुरा होते हुए झांसी पहुंचेगी। वहीं मऊ से दोपहर 1:30 बजे 05064 मऊ-कोलकाता पूजा विशेष चलेगी, जो भटनी, सीवान और छपरा होकर कोलकाता जाएगी। बढ़नी से दोपहर 3:10 बजे 05005 बढ़नी–अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी गोंडा, सीतापुर और मुरादाबाद होकर अमृतसर पहुंचेगी। इसके अलावा थावे से शाम 6:25 बजे 03216 थावे–पटना पूजा विशेष रवाना होगी, जबकि गाजीपुर सिटी से रात 10:40 बजे 01432 गाजीपुर सिटी–पुणे पूजा विशेष ट्रेन चलेगी, जो जौनपुर और झांसी होते हुए पुणे पहुंचेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की भारी मांग और त्योहारों के बाद होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए इन सभी विशेष ट्रेनों का संचालन किया गया है। इनसे न केवल यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिलेगी बल्कि अन्य नियमित ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा।
रद्द ट्रेनें दोबारा पटरी पर, मैलानी-नानपारा रूट भी बहाल
पूर्व में इंजीनियरिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया था। रेलवे प्रशासन ने बताया कि 15004 गोरखपुर–कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस और 15018 गोरखपुर–लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का समय अस्थायी रूप से बदला गया था, लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों का पुनर्निर्धारण रद्द कर दिया गया है। दोनों ही ट्रेनें अपने पुराने समय पर चल रही हैं। लखनऊ मंडल के भीराखेड़ी–पलियाकलां स्टेशनों के बीच जलभराव के कारण जो मैलानी-नानपारा रेल रूट बंद किया गया था, उस पर भी अब परिचालन बहाल हो चुका है। रेलवे ने घोषणा की है कि 52262 और 52264 मैलानी–नानपारा सवारी गाड़ियां 4 नवंबर से शुरू हो गई हैं, जबकि 52261 और 52263 नानपारा–मैलानी, तथा 52259 विछिया–मैलानी और 52260 मैलानी–विछिया सवारी गाड़ियां 8 नवंबर से फिर से चलेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपने गंतव्य और ट्रेन की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से प्राप्त कर लें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। अधिकारी ने बताया कि पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन त्योहारों के बाद भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सहज यात्रा का अनुभव देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। रेलवे विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की जरूरत और ट्रेनों की मांग को देखते हुए और भी विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है। इस फैसले से क्षेत्रीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और त्योहारी सीजन के बाद की भीड़भाड़ में कमी आएगी।




