Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : छठ पर्व के बाद यात्रियों के लिए राहत, गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Gorakhpur News : छठ पर्व के बाद यात्रियों के लिए राहत, गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

Gorakhpur news in hindi : पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई पूजा विशेष गाड़ियों की घोषणा की, अतिरिक्त कोच और रिटर्न ट्रेनों से मिलेगी सुविधा

Special trains from Gorakhpur to Delhi Mumbai Pune after Chhath Puja | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – छठ महापर्व के समापन के बाद उत्तर भारत से अन्य राज्यों की ओर लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष तैयारी की है। रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि यात्रियों की सुविधा और यात्रा में भीड़ कम करने के उद्देश्य से कई पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों का संचालन 29 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा और ये प्रमुख महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता के लिए सीधी सेवाएं प्रदान करेंगी। रेलवे के अनुसार, 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष ट्रेन सुबह 5:25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी, वहीं 03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा विशेष दोपहर 1:00 बजे गोरखपुर से चलेगी। इसके अलावा 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा विशेष ट्रेन दोपहर 2:30 बजे और 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष शाम 5:30 बजे रवाना होगी। ये सभी ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए तैयार की गई हैं। रेलवे ने बताया कि इन गाड़ियों में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं, ताकि सभी वर्गों के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

अन्य स्टेशनों से भी पूजा विशेष ट्रेनें, बिहार से महाराष्ट्र तक सफर आसान

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार गोरखपुर के साथ-साथ आसपास के प्रमुख स्टेशनों जैसे छपरा, सीवान, मऊ, लालकुआं, गाजीपुर सिटी, बनारस और बढ़नी से भी कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो गोरखपुर से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों की ओर यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। विशेष रूप से छठ पर्व के बाद अपने कामकाज पर लौटने वाले लोगों के लिए ये सेवाएं अत्यंत उपयोगी साबित होंगी। इस क्रम में छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (05587/05588) पूजा विशेष ट्रेन 30 अक्टूबर को छपरा से और 1 नवंबर को मुंबई से रवाना होगी। इस गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित और स्लीपर श्रेणी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी तरह छपरा-आनंद विहार टर्मिनल (05589/05590) और 05085/05086 अनारक्षित पूजा विशेष ट्रेनें भी गोरखपुर होकर चलेंगी, जो दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष राहत देंगी। रेलवे ने बताया कि अनारक्षित गाड़ियों में कुल 19 से 21 कोच लगाए गए हैं ताकि अधिकतम संख्या में लोग यात्रा कर सकें और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

सुरक्षा और सुविधा पर रेलवे का फोकस, यात्रियों से अग्रिम बुकिंग की अपील

रेलवे प्रशासन ने यह भी बताया है कि छठ पर्व के बाद यात्रियों की भारी आवाजाही को देखते हुए सभी पूजा विशेष गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा, सफाई और सुविधा के लिए विशेष उपाय किए गए हैं। रेलवे ने अपने बयान में कहा कि सभी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है और प्लेटफॉर्मों पर घोषणा प्रणाली को और मजबूत किया गया है, ताकि यात्रियों को समय पर सूचना मिल सके। गोरखपुर जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है और हर गाड़ी की मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की समय-सारिणी की पुष्टि कर लें और टिकट अग्रिम रूप से बुक कराएं, ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो। अधिकारियों का कहना है कि पूजा विशेष गाड़ियां हर वर्ष की तरह इस बार भी यात्रियों की बड़ी जरूरत को पूरा करेंगी और सुरक्षित यात्रा का बेहतर अनुभव देंगी। गोरखपुर क्षेत्र में रेलवे ने साफ किया है कि यात्री मांग के अनुसार और भी अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है, यदि यात्री दबाव बढ़ा तो नई तारीखों पर ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे केवल अधिकृत रेलवे प्लेटफॉर्म और ऐप्स से जानकारी प्राप्त करें और दलालों से बचें। रेलवे प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि छठ पर्व के बाद यात्रा करने वाले सभी लोगों को बेहतर, सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराया जाएगा।

Share to...