गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर स्थित बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में रविवार को समाजवादी व्यापार सभा की जिला इकाई की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अश्वनी उर्फ सूरज जायसवाल ने की जबकि संचालन जिला महासचिव अखिलेश गुप्ता ने संभाला। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने संगठन की मजबूती और जनता से सीधे जुड़ने पर बल दिया। नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हुए विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाना ही आने वाले चुनाव की तैयारी की सबसे बड़ी कड़ी है। साथ ही कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची को दुरुस्त कराने के लिए सक्रिय रहने का आह्वान किया गया। बैठक में यह तय किया गया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया जाएगा और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार और जनता की समस्याओं का मुद्दा
बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बदतर है और बेरोजगारी तथा महंगाई से आमजन त्रस्त है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मतदाता सूची में नए नाम जुड़वाने और गलत नामों को हटवाने का कार्य गंभीरता से करें ताकि आने वाले चुनाव में कोई चूक न हो। उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया है और हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष अश्वनी उर्फ सूरज जायसवाल ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को खाद के लिए महीनों तक सहकारी समितियों पर लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से किसान, व्यापारी और आम नागरिक सभी वर्ग परेशान हैं और जनता में आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।
2027 की राह और सपा की तैयारी
बैठक में मौजूद नेताओं ने एकमत होकर कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों और उसके कामकाज से जनता अब पूरी तरह निराश हो चुकी है। किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान और मध्यम वर्ग हर कोई परेशान है और बदलाव चाहता है। इसी असंतोष को सपा अपने पक्ष में बदलकर 2027 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। नेताओं ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा और हर गांव, हर मोहल्ले तक समाजवादी विचारधारा को पहुंचाया जाएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि सपा सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों जैसे सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कार्यक्रमों को जनता के बीच प्रमुखता से रखा जाएगा। नेताओं ने विश्वास जताया कि जनता 2027 में भाजपा की नीतियों से छुटकारा पाकर समाजवादी पार्टी की सरकार को चुनेगी और प्रदेश में नए विकास का अध्याय शुरू होगा।