Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : बांसगांव में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम, अधिकारियों और पुलिस बल ने दी श्रद्धांजलि, दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

Gorakhpur News : बांसगांव में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम, अधिकारियों और पुलिस बल ने दी श्रद्धांजलि, दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

Gorakhpur news in hindi : खंड विकास अधिकारी और भाजपा नेताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एकता और अखंडता का संकल्प लिया


Officials and police offering tribute to Sardar Patel statue in Bansgaon | Gorakhpur News

गोरखपुर जिले के बांसगांव ब्लॉक में सोमवार को भारत के लौह पुरुष और देश के प्रथम उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनीतिक प्रतिनिधियों और पुलिस बल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह, भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह सहित ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान बांसगांव थाना प्रभारी और पुलिस बल भी मौजूद रहे। सभी ने क्रमवार प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल सरदार पटेल के योगदान को याद करना था, बल्कि देश की एकता और अखंडता के प्रति सभी को सजग और प्रेरित करना भी था। खंड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के जीवन से हर भारतीय को त्याग, समर्पण और संगठन की भावना सीखने की प्रेरणा मिलती है।

सरदार पटेल के जीवन से मिली राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को विस्तार से याद किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने के साथ-साथ सरदार पटेल ने आज़ाद भारत की बिखरी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर एक मजबूत और एकजुट राष्ट्र की नींव रखी। उन्हें ‘भारत रत्न’ और ‘लौह पुरुष’ की उपाधि उनके अदम्य साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रहित में किए गए योगदान के लिए दी गई थी। खंड विकास अधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ता और संगठन कौशल से देश को एकीकृत किया, वह आज के समय में भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से आह्वान किया कि वे उनके आदर्शों को जीवन में अपनाएं और अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी से करें। इस मौके पर एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने कहा कि सशक्त भारत की परिकल्पना तभी साकार हो सकती है जब देश के हर नागरिक में एकता, विश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना मजबूत हो।

राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश से गूंजा बांसगांव ब्लॉक परिसर

समारोह के अंत में सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ ली और देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम स्थल पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का नारा गूंज उठा। अधिकारियों ने कहा कि सरदार पटेल के दिखाए रास्ते पर चलकर ही भारत अपनी सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखते हुए विकास के नए शिखर छू सकता है। इस अवसर पर बांसगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं और ग्रामीण स्तर पर भी एकता दिवस से जुड़े जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की उपस्थिति ने माहौल को और भी प्रेरणादायक बना दिया। बांसगांव ब्लॉक के कर्मचारियों ने इस आयोजन को एक अवसर के रूप में लेते हुए सरदार पटेल के सिद्धांतों-ईमानदारी, समर्पण और राष्ट्रसेवा-को अपनाने का आह्वान किया। इस तरह राष्ट्रीय एकता दिवस पर बांसगांव की धरती देशभक्ति, समर्पण और एकता के जज़्बे से सराबोर रही, जहां हर नागरिक ने ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना को आत्मसात करने का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर की ट्रेनों में अफरातफरी, बाथरूम तक भरे यात्री, महिलाओं ने की शिकायत- शराब पीकर धक्का-मुक्की कर रहे थे युवक
Share to...