Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Robbers looted jewellery at knifepoint in Gorakhpur village

गोरखपुर में चाकू की नोक पर लूट : प्रधान प्रतिनिधि के घर में घुसकर महिला को बंधक बनाया

Gorakhpur Breaking News – सिकरीगंज क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में तीन नकाबपोश बदमाशों का हमला, गहने लूटकर फरार, गांव में दहशत

Symbolic image of robbery at knifepoint inside house in Gorakhpur village

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर जिले के सिकरीगंज क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में शुक्रवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधि जयनरायन मौर्य के घर पर धावा बोल दिया। घटना रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। परिवारजन घर पर मौजूद थे, तभी छोटे भाई की पत्नी मीना देवी शौचालय से लौटकर हाथ धोने के लिए बाहर निकलीं। इसी दौरान तीनों बदमाश अचानक वहां आ धमके। एक ने महिला का मुंह दबा लिया, दूसरे ने उनके गले पर चाकू सटा दिया और तीसरे ने शरीर पर पहने गहने उतरवा लिए। बदमाश मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगूठी और कंगन लूटने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

घटना के बाद गांव में दहशत

मीना देवी के शोर मचाने पर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटना ने सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। महिलाओं और बुजुर्गों में खासा डर देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मीना देवी और परिवार के अन्य सदस्यों से बदमाशों का हुलिया पूछकर छानबीन शुरू कर दी है। सिकरीगंज थाना प्रभारी का कहना है कि टीम गठित कर दी गई है और बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में युवक से 85 लाख की ठगी, कैटरिंग ठेका दिलाने का झांसा
Share to...