Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur – Residents protest waterlogging, demand urgent action from Nagar Nigam

Gorakhpur News : जफर कॉलोनी में जलभराव से नाराज लोग, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, नगर निगम पर लापरवाही का आरोप

नाली टूटने से सड़कों पर पानी जमा, लोगों ने नगर निगम से की तत्काल मरम्मत और निकासी व्यवस्था सुधारने की मांग

Waterlogged streets of Jafar Colony Gorakhpur causing trouble to residents

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 68 महर्षि दधिचि नगर के अंतर्गत आने वाली जफर कॉलोनी में जलभराव की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हाल ही में हुई बारिश के बाद कॉलोनी की टूटी नालियों और ध्वस्त जल निकासी व्यवस्था के कारण पूरी सड़कों पर पानी जमा हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति कोई पहली बार नहीं हुई है, बल्कि हर बारिश में यही हाल रहता है। पानी भरने से बच्चों को स्कूल जाने में घंटों देरी होती है, कई बार तो बच्चे मजबूरी में छुट्टी भी कर देते हैं। कॉलोनी के निवासी इरफान अंसारी ने बताया कि “हमने नगर आयुक्त को कुछ महीनों पहले ज्ञापन दिया था लेकिन अब तक कोई सुधारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।” कॉलोनी की सड़कों की हालत खराब है और टूटी नालियों से पानी निकलने का कोई उचित रास्ता नहीं होने के कारण जलभराव दिनों-दिन गंभीर समस्या बनता जा रहा है।

लोगों की परेशानी और स्वास्थ्य खतरे

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पानी भरता है तो न केवल बच्चे बल्कि बुजुर्गों और महिलाओं को भी आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। कई बार लोग पानी में फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। पंपिंग सेट ठीक से काम नहीं करता जिससे जल निकासी की प्रक्रिया पूरी तरह ठप हो जाती है। स्थिति यह हो गई है कि लोग घंटों घरों में कैद रहने को मजबूर हो जाते हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि लंबे समय तक पानी जमा रहने से डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और बदबू से वातावरण दूषित हो रहा है, जिसका सीधा असर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि नगर निगम की लगातार लापरवाही के कारण उनकी मुश्किलें हर साल बढ़ रही हैं और प्रशासन सिर्फ कागजी कार्रवाई कर रहा है।

तीसरा पैराग्राफ – नाराजगी और समाधान की मांग

लोगों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे। कॉलोनीवासियों ने मांग की है कि टूटी हुई नालियों की तुरंत मरम्मत कराई जाए और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सड़क की मरम्मत कर लोगों को राहत दिलाई जाए। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में हर बार यही समस्या होती है, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाते। उन्होंने नगर निगम से आग्रह किया कि पंपिंग सेट को सही तरीके से चालू कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए और भविष्य में इस समस्या को रोकने के लिए स्थायी समाधान तैयार किया जाए। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो आने वाले समय में जलभराव से होने वाले संक्रमण और दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा ताकि लोगों को राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, पत्रकारों और परिजनों को मिली मुफ्त जांच व दवाएं
Share to...