गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश को वह उसी रेट पर सामान दिलवाएंगे, जैसा उन्होंने पहले बताया था। उदाहरण के तौर पर 3000 रुपये की जैकेट अब 1600 रुपये में मिल रही है। रवि किशन ने कहा कि अखिलेश ने उनके बयान को ध्यान से नहीं सुना और सिर्फ ट्वीट कर दिया। 22 सितंबर को उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म के तहत लोगों को मिलने वाले 50 प्रतिशत तक के लाभ के उदाहरण दिए थे। उन्होंने बताया कि 100 रुपए का सामान 45 रुपए में, 5000 रुपए का सामान 2600 रुपए में और 3000 रुपए की जैकेट 1600 रुपए में खरीदी जा सकती है।
गरीबों के लिए छोटे लाभ का महत्व और व्यक्तिगत अनुभव
रवि किशन ने कहा कि गरीबों के लिए एक-एक रुपए का लाभ भी बड़ा महत्व रखता है। उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और उन्होंने गरीबी और संघर्ष नहीं देखा। रवि किशन ने उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने पिता की टूटी साइकिल, फटी धोती और गांव-समाज के तिरस्कार को देखा है, इसलिए छोटे-छोटे लाभ का महत्व उन्हें समझ आता है। उन्होंने साफ किया कि जीएसटी रिफॉर्म के बाद जो लाभ उन्होंने बताया, उस पर वे कायम हैं। उन्होंने कहा कि सच उनकी पहचान है और गरीबों की भलाई उनके लिए प्राथमिकता है।
राजनीतिक टिप्पणी और अखिलेश यादव का जवाब
रवि किशन ने उत्तर प्रदेश की आगामी 2027 की राजनीतिक स्थिति पर भी टिप्पणी की और कहा कि पीडीए पूरी तरह फ्लॉप हो जाएगा। उन्होंने आजम खान की कानूनी स्थिति पर भी अपनी राय दी और बताया कि मुकदमे पुख्ता सबूतों पर ही कोर्ट में निर्णय होते हैं। इसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर रवि किशन के बयान का वीडियो साझा करते हुए कहा कि जीएसटी के नाम पर सब चीज़ों का रेट 50% कम बताने वाले लोग, भले झूठे न हों, अज्ञानी जरूर हैं। उन्होंने कहा कि जनता ऐसे लोगों को बाजार में ले जाकर उनके झूठ की पोल खोल सकती है। इस प्रकार दोनों नेताओं के बीच जीएसटी और गरीबों के लिए लाभ को लेकर राजनीतिक बहस जारी है।