Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : छठ पर यात्रियों से बोले रवि किशन- “कइसन बा व्यवस्था?” जवाब मिला- “एक नंबर!”

Gorakhpur News : छठ पर यात्रियों से बोले रवि किशन- “कइसन बा व्यवस्था?” जवाब मिला- “एक नंबर!”

Gorakhpur news in hindi : सांसद ने गोरखपुर जंक्शन पर किया निरीक्षण, छठ गीतों से गूंजा स्टेशन, रेलवे ने 2 लाख यात्रियों के बीच की बेहतर व्यवस्था

Ravi Kishan interacting with passengers at Gorakhpur station during Chhath | Gorakhpur News

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – लोक आस्था के महापर्व छठ पर जब देशभर से लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं, उसी दौरान गोरखपुर जंक्शन का माहौल रविवार को बेहद खास रहा। क्षेत्रीय सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला खुद रेलवे स्टेशन पहुंचे और यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लिया। सुबह से ही स्टेशन परिसर यात्रियों की चहल-पहल से भरा हुआ था। रवि किशन ने प्लेटफार्म, टिकट काउंटर और पैसेंजर होल्डिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए सीधे यात्रियों से संवाद किया। जब उन्होंने एक यात्री से मुस्कराकर पूछा-“कइसन बा व्यवस्था?” तो यात्री ने बिना देर किए जवाब दिया-“एक नंबर!” यह सुनकर रवि किशन समेत आसपास मौजूद सभी मुस्कुरा उठे। सांसद ने रेलवे प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि छठ पर्व जैसे अवसरों पर यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा मिले, यही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन ने इस बार उत्कृष्ट तैयारियां की हैं जिससे किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।

छठ गीतों से सजा स्टेशन, यात्रियों को मिला ‘घर जैसा’ माहौल

निरीक्षण के दौरान सांसद ने स्टेशन पर बज रहे पारंपरिक छठ गीतों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन भक्ति गीतों से यात्रियों को अपने घर-परिवार जैसा सुकून और अपनापन महसूस हो रहा है। रेलवे ने त्योहार को देखते हुए गोरखपुर स्टेशन को विशेष रूप से सजाया है। प्लेटफार्मों पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है। स्टेशन निदेशक रतनदीप गुप्ता ने सांसद को बताया कि त्योहार के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 2,500 वर्ग मीटर क्षेत्र में पाँच पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में यात्रियों के बैठने, आराम करने और खानपान की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सांसद ने इन सभी होल्डिंग एरियाज का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां मौजूद स्टाफ से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने पंखों, कूलरों, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, शुद्ध पेयजल, सहायता बूथ, मोबाइल यूटीएस टिकट सेवा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और खानपान स्टॉल जैसी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं से यह साफ है कि रेल प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर अनुभव देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा पर जोर, 2 लाख यात्रियों की आवाजाही में रहा अनुशासन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। शनिवार को स्टेशन से लगभग दो लाख यात्रियों का आवागमन हुआ था, फिर भी किसी प्रकार की अफरा-तफरी या अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अतिरिक्त सहायता बूथ, एनाउंसमेंट डेस्क और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल डिफेंस कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। सांसद रवि किशन ने अधिकारियों की टीम से कहा कि त्योहार के इन दिनों में यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जेडआरयूसीसी सदस्य पवन दूबे, सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी, स्टेशन निदेशक रतनदीप गुप्ता सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। रवि किशन ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में गोरखपुर जंक्शन को आधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि यहां से यात्रा करने वाले हर व्यक्ति को “एक नंबर” अनुभव मिले-जैसा कि यात्रियों ने खुद कहा। स्टेशन से निकलते समय सांसद ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “छठ का ये पर्व सबके जीवन में सुख और समृद्धि लाए, यही हमारी कामना है।”

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में अमूल दही और तेल के नमूने फेल, व्यापारियों को नोटिस, जवाब न मिलने पर होगी कानूनी कार्रवाई
Share to...