नौकायन पर हुआ हंगामा और अफरा-तफरी
गोरखपुर के चर्चित पर्यटन स्थल रामगढ़ताल पर सोमवार की शाम अचानक उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर को किसी अन्य युवती के साथ नौकायन का आनंद लेते हुए देख लिया। घटना रात करीब 7:45 बजे की बताई जा रही है जब ताल पर बड़ी संख्या में लोग सैर-सपाटा कर रहे थे। जैसे ही महिला ने अपने 6 साल पुराने साथी को दूसरी युवती के साथ देखा, वह गुस्से में दौड़ते हुए वहां पहुंची और दोनों से बहस करने लगी। देखते ही देखते कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। महिला बार-बार अपने साथी और उसके साथ मौजूद युवती को मारने की कोशिश कर रही थी, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौका पाकर युवक वहां से धीरे-धीरे निकल गया लेकिन नौकायन स्थल पर खड़े लोगों की भीड़ ने तमाशा देख सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा कर दी। किसी ने सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद रामगढ़ताल थाने की टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर महिला और युवती को थाने ले गई।
थाने में चली ‘प्रेम पंचायत’ और रिश्तों का खुलासा
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर करीब आधे घंटे तक पूछताछ और समझाइश का दौर चलाया। इस दौरान महिला ने पुलिस के सामने अपने रिश्ते का पूरा इतिहास रखा। उसने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पति से विवाद के कारण मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात शाहपुर क्षेत्र के मैत्रीपुरम निवासी एक युवक से हुई और दोनों लिव-इन में रहने लगे। महिला के अनुसार युवक भी विवाहित है और उसके भी दो बच्चे हैं। महिला का कहना था कि युवक की पत्नी को भी उनके रिश्ते की जानकारी थी, लेकिन अब वह किसी तीसरी युवती के साथ समय बिता रहा है। थाने में भी महिला ने जमकर हंगामा किया और युवक को बुलाने की मांग की। पुलिस ने युवक को भी थाने तलब किया और दोनों पक्षों से लिखित प्रार्थना पत्र लेकर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने फिलहाल दोनों को मंगलवार की सुबह फिर से थाने बुलाया है ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
महिला का शक और पीछा करने की कहानी
थाने में महिला ने खुलासा किया कि उसे काफी समय से अपने लिव-इन पार्टनर पर शक था। उसने बताया कि युवक के मोबाइल में किसी युवती की तस्वीर और बातचीत देखने के बाद उसका शक और गहरा गया। इसी कारण वह पिछले एक सप्ताह से गुपचुप तरीके से उसका पीछा कर रही थी। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे धोखा दिया और उसका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर रखा था ताकि कोई बातचीत न हो सके। सोमवार की शाम जब महिला अपने भाई और मां के साथ घूमने रामगढ़ताल पहुंची तो उसने अपने साथी को दूसरी युवती के साथ मौज-मस्ती करते हुए देख लिया। यही कारण था कि उसने वहीं पर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और कोशिश कर रही है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से हल निकले। हालांकि इस घटना ने यह साफ कर दिया कि लिव-इन रिलेशनशिप में भी धोखे और अविश्वास के मामले बढ़ते जा रहे हैं और इनके विवाद अब सार्वजनिक स्थलों पर तनाव की वजह बनने लगे हैं।