Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / प्रयागराज रीजन को मिली मिनी एसी बसों की सौगात, गोरखपुर और दिल्ली के लिए चलेंगी नई बसें

प्रयागराज रीजन को मिली मिनी एसी बसों की सौगात, गोरखपुर और दिल्ली के लिए चलेंगी नई बसें

40 सीटर मिनी बसों से यात्रा होगी आरामदायक, हर घंटे गोरखपुर के लिए चलाने की तैयारी

Prayagraj Mini AC Bus UPSRTC to start 40-seater mini AC buses for Gorakhpur

उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने प्रयागराज रीजन को नई मिनी एसी बसों की सौगात देने का निर्णय लिया है। जल्द ही यहां छह मिनी एसी बसें मिलेंगी, जिनका संचालन दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर के लिए किया जाएगा। ये बसें 40 सीटर होंगी और यात्रियों को साधारण बसों के मुकाबले अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव देंगी। योजना के अनुसार, प्रयागराज से गोरखपुर रूट पर इन मिनी एसी बसों को प्राथमिकता दी जाएगी।

हर घंटे उपलब्ध होगी गोरखपुर के लिए एसी बस

यूपी रोडवेज की तैयारी है कि प्रयागराज से गोरखपुर के लिए लगभग हर एक घंटे पर एसी बस उपलब्ध कराई जाए। वर्तमान में सुबह और शाम को गोरखपुर के लिए एसी बसें चलती हैं, लेकिन दोपहर में यात्रियों को साधारण बस से ही सफर करना पड़ता है। नई मिनी एसी बसें शुरू होने के बाद यह कमी पूरी हो जाएगी और गोरखपुर रूट पर यात्रियों को लगातार आरामदायक सेवा मिलेगी।

दिल्ली और लखनऊ के लिए भी प्रस्तावित रूट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छह में से एक मिनी एसी बस को नियमित रूप से प्रयागराज से दिल्ली के आनंद विहार के लिए चलाया जाएगा। वहीं, एक अन्य बस मिर्जापुर से प्रयागराज होते हुए लखनऊ रूट पर चलाई जाएगी। बाकी चार बसों को गोरखपुर मार्ग पर उतारने का प्रस्ताव है। प्रयागराज रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय से कागजी कार्यवाही पूरी होते ही इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोडवेज की सेवाओं पर उनका विश्वास और मजबूत होगा।


मिनी एसी बसों की शुरुआत से प्रयागराज से गोरखपुर और दिल्ली की यात्रा न केवल अधिक आरामदायक होगी, बल्कि यात्रियों को समय पर बस सेवा भी मिल सकेगी। यह पहल क्षेत्र में परिवहन सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में सपा की मासिक बैठक, जिलाध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
Share to...