गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर में आज बिजली विभाग ने चार प्रमुख क्षेत्रों में सप्लाई बंद रखने का ऐलान किया है। विभाग के अनुसार यह कटौती आवश्यक विकास कार्यों और सुरक्षा कारणों से की जा रही है। रोड चौड़ीकरण के चलते कई जगहों पर लाइन शिफ्टिंग का कार्य प्रस्तावित है, वहीं जर्जर पोल और तारों को बदलने की योजना भी बनाई गई है। इस कारण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शाहपुर क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक जेल बाईपास और सरस्वतीपुरम की तीन लेन समेत आसपास की कॉलोनियों में बिजली नहीं मिलेगी। इसी तरह सूरजकुंड क्षेत्र में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ओवरब्रिज और डी ब्लॉक इलाके प्रभावित होंगे।
खोराबार, तारामंडल और राप्तीनगर में शाम 4 बजे तक कटौती
शहर के पूर्वी हिस्से में खोराबार, तारामंडल और राप्तीनगर क्षेत्र भी इस बार बिजली कटौती से प्रभावित होंगे। यहां सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। जिन इलाकों में यह कटौती होगी, वे सूबा बाजार फीडर, जीडीए पश्चिमी फीडर और रामजानकीनगर फीडर से जुड़े हैं। विभाग का कहना है कि इस दौरान पोल बदलने और पुरानी लाइनों की मरम्मत का काम किया जाएगा। बार-बार फाल्ट की समस्या से निपटने और उपभोक्ताओं को सुरक्षित आपूर्ति देने के लिए इन कार्यों को जरूरी माना गया है। निर्धारित समय सीमा में काम पूरा होने के बाद ही बिजली बहाल की जाएगी, हालांकि तकनीकी समस्या आने पर समय बढ़ भी सकता है।
उपभोक्ताओं को पहले से तैयारी करने की सलाह
विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती के समय को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां पहले से कर लें। लोगों को सुबह ही पर्याप्त पानी स्टोर करने और जरूरी काम निपटाने की सलाह दी गई है ताकि उन्हें असुविधा न हो। विभाग का कहना है कि ये कार्य अस्थायी परेशानी तो पैदा करेंगे, लेकिन भविष्य में बिजली व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारु बनाने में मददगार साबित होंगे। अधिकारी मानते हैं कि शहर की बढ़ती आबादी और विकास कार्यों के चलते बिजली ढांचे को लगातार अपग्रेड करना जरूरी है। यही वजह है कि समय-समय पर रखरखाव और शिफ्टिंग का काम किया जाता है। उपभोक्ताओं से उम्मीद की जा रही है कि वे इस अस्थायी कटौती को समझेंगे और सहयोग देंगे ताकि भविष्य में उन्हें स्थिर और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति मिल सके।