Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर गोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

Gorakhpur News: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर गोला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर दी शुभकामनाएं, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

BJP workers in Gola conducting cleanliness drive on PM Modi’s 75th birthday

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर गोला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा कार्यालय से हुई जहां जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री रसिक बिहारी मंदिर और पक्का घाट परिसर की साफ-सफाई की। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके चित्र पर टीका लगाया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। पार्टी नेताओं ने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है और इसी से समाज में स्वच्छता और अनुशासन का संदेश जाता है।

विभिन्न स्थलों पर नेताओं ने संभाली कमान

जन्मदिन समारोह को खास बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान की कमान संभाली। वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र के नेतृत्व में बूथ संख्या 251 और मां सम्मे स्थान मंदिर, पडौली भीटी परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। वहीं, श्यामनारायण दुबे के नेतृत्व में बारानगर स्थित कालिका मंदिर में स्वच्छता कार्य संपन्न हुआ। इन अभियानों में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंदिर परिसर व आसपास की गलियों को साफ-सुथरा बनाया। नेताओं ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री मोदी का सपना है और जन्मदिन पर इसे आगे बढ़ाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यकर्ताओं का उत्साह और पार्टी का संदेश

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें नित्यानंद मिश्रा, अनिल भट्ट, मार्कण्डेय उमर, वीरेंद्र मालाकार, बबलू सोनकर, संजय मद्धेशिया, सुदर्शन कसौधन और इमरान अंसारी प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का संकल्प लिया। पार्टी नेताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस कार्यक्रम ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाया बल्कि स्वच्छ भारत अभियान को भी मजबूती दी।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर के चर्च में प्रार्थना बाधित, धमकी के बाद पादरी ने DM से की मुलाकात
Share to...