गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – पिपराइच नगर पंचायत में इस वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन पूरी शांति और आपसी सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। आयोजन की सफलता में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका रही। इसी योगदान को देखते हुए श्री राम सेवा समिति ने पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह को सम्मानित कर आभार जताया। समिति की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में स्मृति चिन्ह भेंट कर पुलिस अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की गई। समिति अध्यक्ष सानु वर्मा ने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन ने त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने के लिए काम किया वह वाकई काबिले-तारीफ है। विशेषकर गणेश विसर्जन के समय हालात बिगड़ने की आशंका थी, लेकिन क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अनुराग कुमार सिंह और थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने पूरी टीम के साथ मिलकर हालात को तुरंत संभाल लिया और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखा।
पुलिस ने आपसी भाईचारे और सहयोग को बताया सफलता की कुंजी
सम्मान ग्रहण करते हुए थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने कहा कि किसी भी आयोजन की सफलता सिर्फ प्रशासन या पुलिस के प्रयासों से संभव नहीं होती, बल्कि इसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग जरूरी होता है। उन्होंने समिति और क्षेत्रवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गणेश पूजा का शांतिपूर्ण आयोजन सभी की आपसी समझ और भाईचारे का परिणाम है। सिंह ने यह भी कहा कि आने वाले समय में भी पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। समिति के सदस्यों ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस की तैनाती और सतर्कता ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को टाल दिया गया।
समिति और स्थानीय लोगों की सक्रिय मौजूदगी
सम्मान समारोह के अवसर पर नगर के अनेक प्रतिष्ठित लोग और संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ कश्यप, व्यासमुनि गुप्ता, विनय गुप्ता, धर्मवीर जायसवाल, पूर्व रामलीला कमेटी अध्यक्ष विशाल कश्यप, उत्कर्ष गौड़, चाहत मद्देशिया, आदित्य गुप्ता, अखिल, तन्नू और हिमांशु चौरसिया समेत कई स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी क्षेत्र में त्योहारों और आयोजनों को सौहार्द और शांति के साथ संपन्न कराने में वे प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। गणेश महोत्सव का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे की मिसाल भी पेश कर गया, जिसमें पुलिस और जनता का समन्वय सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आया।