Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News / पृष्ठ 2

Gorakhpur News

गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाला शहर है, जो राप्ती और रोहिणी नदियों के किनारे बसा है। यह गोरखनाथ मंदिर और गीताप्रेस जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होने के कारण गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।

यहां का नाम गुरु गोरखनाथ से जुड़ा है और हर साल मकर संक्रांति पर खिचड़ी मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल को यहीं की जेल में फांसी दी गई थी। गोरखपुर शिक्षा और राजनीति का भी प्रमुख केंद्र है, जहां दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय और माननीय श्री रवि किशन जैसे वर्तमान सांसद का नाम जुड़ा है।