Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Open heart surgery now in Gorakhpur, no need to travel to Lucknow

Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में शुरू होगी ओपन हार्ट सर्जरी, मरीजों को लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा

BRD College Gorakhpur News – कानपुर के विशेषज्ञ महीने में दो दिन करेंगे सर्जरी, गोरखपुर-बस्ती मंडल के साथ बिहार और नेपाल के मरीजों को भी फायदा

Doctors preparing for open heart surgery at BRD Medical College Gorakhpur

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अब ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। अब तक गोरखपुर और आसपास के जिलों के गंभीर हृदय रोगी इस प्रकार की सर्जरी के लिए लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई (SGPGI) जैसे बड़े संस्थानों का रुख करते थे, जिससे उनका समय, पैसा और ऊर्जा तीनों खर्च होते थे। इस नई सुविधा से गोरखपुर-बस्ती मंडल, आसपास के जिलों, यहां तक कि बिहार और नेपाल से आने वाले मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि यह कदम क्षेत्र में हृदय रोगियों के लिए उपचार को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

कार्डियोलॉजी सेवाओं का लगातार विस्तार

बीआरडी के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में अक्टूबर 2021 से कार्डियोलॉजी ओपीडी संचालित हो रही है। फरवरी 2022 में कैथ लैब की शुरुआत की गई, जहां मरीजों को एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी जैसी आधुनिक जांच और उपचार सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही पेसमेकर लगाने की सुविधा भी यहीं दी जा रही है। हालांकि अब तक ओपन हार्ट सर्जरी संभव नहीं थी क्योंकि कार्डियक वैस्कुलर थोरेसिक सर्जन (CVTS) की अनुपस्थिति रही। इस कमी को दूर करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कानपुर के लक्ष्मीपति सिंहानिया हृदय रोग संस्थान से संपर्क किया, जहां से विशेषज्ञों की टीम को गोरखपुर बुलाने की स्वीकृति मिल चुकी है। अब महीने में दो दिन विशेषज्ञ यहां आकर न केवल सर्जरी करेंगे बल्कि मरीजों की जांच और फॉलो-अप भी करेंगे, जिससे इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा।

मरीजों को समय और पैसे की बचत

बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में सर्जरी के लिए आवश्यक सभी उपकरण, उच्च तकनीकी मशीनें, कैथ लैब और आईसीयू की सुविधा पहले से मौजूद है। विशेषज्ञों के आने के बाद इन सभी संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग होगा। डॉक्टरों का कहना है कि इस सुविधा से मरीजों का लंबी दूरी की यात्रा का झंझट खत्म होगा, सर्जरी का खर्च कम होगा और आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा। यह कदम न सिर्फ स्थानीय लोगों के लिए बल्कि आसपास के जिलों और नेपाल से आने वाले मरीजों के लिए भी राहत का बड़ा साधन बनेगा। इससे गोरखपुर चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय के तीन छात्रावासों में रेनोवेशन कार्य शुरू: 8.59 करोड़ की लागत से मिलेगा छात्रों को नया आवास अनुभव
Share to...