Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : एनएसएस के 6 वालंटियर्स का फाइनल सिलेक्शन, डीडीयू यूनिवर्सिटी के छात्र ग्वालियर में करेंगे प्रतिनिधित्व

Gorakhpur News : एनएसएस के 6 वालंटियर्स का फाइनल सिलेक्शन, डीडीयू यूनिवर्सिटी के छात्र ग्वालियर में करेंगे प्रतिनिधित्व

Gorakhpur news in hindi : रिपब्लिक डे परेड से पहले आयोजित स्टेट लेवल कैंप में होंगे शामिल, 6 राज्यों के वालंटियर्स करेंगे भागीदारी

NSS Volunteers Selected from DDU University for State-Level PRD Camp Gwalior | Gorakhpur N

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  गोरखपुर स्थित देवरिया दीन उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) यूनिट ने एक बार फिर गर्व का मौका दिया है। हाल ही में आयोजित प्री-रिपब्लिक डे सेलेक्शन कैंप में विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों के लगभग 100 वालंटियर्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस चयन प्रक्रिया में छात्रों की शारीरिक क्षमता, अनुशासन, नेतृत्व और सांस्कृतिक प्रदर्शन का गहन मूल्यांकन किया गया। प्रारंभिक चयन में 10 प्रतिभागियों को चुना गया था, जिनमें से अब 6 वालंटियर्स का अंतिम चयन किया गया है। ये छह युवा आगामी स्टेट लेवल प्री-रिपब्लिक डे कैंप में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो 5 से 14 नवंबर तक ग्वालियर की आई.के.एम. यूनिवर्सिटी में आयोजित होगा। एनएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा जारी अंतिम सूची में इन 6 वालंटियर्स के नाम शामिल हैं। चयन प्रक्रिया में दौड़, परेड और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कई चरणों के माध्यम से अभ्यर्थियों की योग्यता का मूल्यांकन किया गया। इन छात्रों ने न केवल अपने कौशल बल्कि राष्ट्रीय सेवा भावना का भी उदाहरण प्रस्तुत किया।

दूसरा चरण: ग्वालियर कैंप से खुलेगा नेशनल परेड का रास्ता

ग्वालियर में होने वाला यह स्टेट लेवल प्री-रिपब्लिक डे कैंप एनएसएस वालंटियर्स के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह आयोजन न केवल राज्य स्तर पर चयन का मंच है बल्कि यहां से नेशनल रिपब्लिक डे परेड के लिए प्रतिभागियों का चयन भी किया जाएगा। इस बार छह राज्यों के वालंटियर्स इस कैंप में हिस्सा लेने वाले हैं। ग्वालियर कैंप में चुने गए प्रतिभागियों को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली भव्य परेड में शामिल होने का गौरव मिलेगा। इस कैंप में अनुशासन, नेतृत्व, परेड की सटीकता, टीमवर्क और राष्ट्रीय एकता की भावना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डीडीयू के छह चयनित वालंटियर्स में तीन छात्र और तीन छात्राएं शामिल हैं। ये सभी 4 नवंबर की शाम को गोरखपुर से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि “यह सिर्फ चयन नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के लिए सम्मान का क्षण है। हमारे वालंटियर्स ने जिस तरह समर्पण और अनुशासन का प्रदर्शन किया है, वह अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।”

विश्वविद्यालय और प्रदेश के लिए गौरव का क्षण

एनएसएस के छह चयनित वालंटियर्स में शामिल छात्र न केवल अपने विश्वविद्यालय बल्कि पूरे पूर्वांचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह अवसर उन्हें न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा। डीडीयू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी चयनित वालंटियर्स को बधाई देते हुए कहा कि “राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में देशप्रेम, सेवा भावना और अनुशासन का विकास करती है। हमारे छात्रों का यह चयन विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” इस दौरान एनएसएस के कई अधिकारी और शिक्षक भी मौजूद रहे जिन्होंने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। बताया जा रहा है कि ग्वालियर कैंप के दौरान चयनित वालंटियर्स को नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहां उन्हें विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करना होगा। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे देश की सेवा के लिए एक सशक्त मानसिकता के साथ तैयार होते हैं। एनएसएस का यह चयन गोरखपुर के शैक्षणिक और सामाजिक परिवेश के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें:  Uttar Pradesh News : आजम खान का खुलासा, जेल बदलते वक्त लगा था एनकाउंटर हो जाएगा, कहा- बेटे को गले लगाकर समझ लिया था आखिरी बार मिल रहा हूं
Share to...