Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर में पड़ोसी ने BSC छात्र को गोली मारी, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

गोरखपुर में पड़ोसी ने BSC छात्र को गोली मारी, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Gorakhpur news in hindi : दो दिन पहले हुए विवाद के बाद वारदात, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की

Police at Gorakhpur village crime scene where BSC student was shot | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश –  गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के पथरा बड़गो गांव में सोमवार की रात एक सनसनीखेज घटना घटी, जब पड़ोसी ने बीएससी के 25 वर्षीय छात्र अमन मौर्या पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद अमन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर हालत में उसे तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताई है और इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिवार में अफरातफरी मच गई। रामगढ़ताल क्षेत्र में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

विवाद का पृष्ठभूमि और परिवार की प्रतिक्रिया

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घायल छात्र अमन और आरोपी पड़ोसी के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था। अमन के पिता मनोज मौर्या, जो कि किसान हैं, ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने जानबूझकर बेटे पर गोली चलाई। घटना के समय वह नौतनवां में खेत देखने गए थे। गोली लगने की सूचना मिलते ही वे तुरंत घर लौटे। परिवार ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर सौंप दी है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी और रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी जांच की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और छात्र के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि उसका बयान दर्ज किया जा सके। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : स्कूली बच्चों के लिए नई पहल: पीपीगंज प्राथमिक विद्यालय में जिम की सौगात
Share to...