Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Railway to run Narangi-Gorakhpur Puja Special train for 9 trips during festivals, easing passenger rush

Gorakhpur News: त्योहारों पर यात्रियों के लिए चलेगी नारंगी-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन

Gorakhpur Railway Station News – रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल, 9 फेरों के लिए साप्ताहिक सुविधा, त्योहारों में भीड़ का दबाव होगा कम

Gorakhpur railway station under construction with train disruptions | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – दशहरा, दीपावली और छठ पर्व जैसे बड़े त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने नारंगी से गोरखपुर और गोरखपुर से नारंगी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन कुल 9 फेरों के लिए चलाई जाएगी ताकि यात्रियों को त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों में होने वाली भीड़ से राहत मिल सके। रेलवे प्रशासन के अनुसार यह ट्रेन विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों और असम से आने वाले यात्रियों के लिए सहूलियत प्रदान करेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन से बिहार और बंगाल की ओर जाने वाले यात्रियों को भी सुगम यात्रा का विकल्प मिलेगा। इस निर्णय से न केवल गोरखपुरवासियों बल्कि अन्य राज्यों के यात्रियों को भी लाभ होगा और त्योहारी सीजन में यात्रा सुगम होगी।

नारंगी से गोरखपुर आने-जाने का टाइम-टेबल

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 05633 नारंगी-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 18 सितंबर से 20 नवंबर 2025 तक हर बृहस्पतिवार को नारंगी से रवाना होगी (25 सितंबर को छोड़कर)। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन असम, पश्चिम बंगाल और बिहार के प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे यात्रा के दौरान कई शहरों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। वहीं 05634 गोरखपुर-नारंगी पूजा स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से 21 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार शाम 4:55 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी (26 सितंबर को छोड़कर)। यह ट्रेन देवरिया, सीवान, छपरा, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी समेत कई स्टेशनों पर रुकने के बाद अगले दिन रात 9:40 बजे नारंगी पहुंचेगी।

कोच संरचना और यात्रियों के लिए लाभ

इस पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए जाएंगे जिनमें 16 स्लीपर, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC-III) और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे। इससे लंबी दूरी के यात्रियों के लिए पर्याप्त सीटें उपलब्ध रहेंगी और उन्हें कन्फर्म टिकट पाने में आसानी होगी। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से त्योहारों के दौरान नियमित ट्रेनों पर दबाव कम होगा और यात्रियों की यात्रा सुरक्षित व सुविधाजनक बनेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पहल से त्योहारी सीजन में गोरखपुर और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। इसके अलावा, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और छात्र भी इस सुविधा का लाभ उठाकर समय पर अपने घर पहुंच सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अग्रिम आरक्षण कराकर बिना परेशानी के अपनी यात्रा का आनंद लें।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, बोलीं ‘दाऊद आतंकी नहीं’, संत समाज ने जताया विरोध
Share to...