Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Namo Yuva Marathon held in Gorakhpur, participants spread cleanliness awareness

Gorakhpur News : नमो युवा मैराथन का आयोजन, स्वच्छता संदेश के साथ दौड़े हजारों प्रतिभागी

Gorakhpur news in hindi – कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दिखाई हरी झंडी, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने लिया उत्साहपूर्वक नमो युवा मैराथन में हिस्सा

Namo Marathon mein haathon mein poster lekar swachhta ka sandesh dete yuva

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में रविवार को आयोजित नमो युवा मैराथन ने शहर की सड़कों को ऊर्जा और जोश से भर दिया। सुबह सात बजे इस दौड़ की शुरुआत सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से हुई और यह नौका विहार तक चली। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। कैबिनेट मंत्री और जल शक्ति विभाग के प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और युवाओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभागियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे जिन पर स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले संदेश लिखे थे। यह नजारा ऐसा था मानो पूरा गोरखपुर स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के संकल्प के साथ दौड़ रहा हो। प्रतिभागियों में न सिर्फ दौड़ का जोश दिखाई दिया बल्कि वे जगह-जगह रुककर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेते भी नजर आए।

स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने की अपील

मैराथन कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता को एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाए तो गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान बना सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे केवल दौड़ तक सीमित न रहें बल्कि अपने आसपास सफाई बनाए रखने और दूसरों को इसके लिए जागरूक करने का संकल्प लें। उनके संबोधन ने उपस्थित युवाओं में नई ऊर्जा भर दी और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से इस विचार का समर्थन किया।

नगर निगम की भूमिका और प्रतिभागियों की शपथ

गोरखपुर नगर निगम ने इस मैराथन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम से पहले निगम की ओर से नागरिकों से इसमें शामिल होने की अपील की गई थी, जिसका परिणाम था कि सुबह से ही शहर की गलियां प्रतिभागियों से भर गईं। बड़ी संख्या में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने भी पूरे जोश के साथ दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ के अंत में सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे स्वच्छ गोरखपुर अभियान को निरंतर आगे बढ़ाएंगे और समाज को जागरूक करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजनाओं से संभव नहीं है, इसके लिए हर नागरिक का सक्रिय सहयोग जरूरी है। इस तरह यह मैराथन केवल खेलकूद का आयोजन नहीं रहा बल्कि गोरखपुर की स्वच्छता यात्रा में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें हर प्रतिभागी ने भविष्य के लिए जिम्मेदारी का संदेश दिया।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में सड़क हादसा, चौरीचौरा में बस-बाइक टक्कर से युवक की मौत
Share to...