Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Railway News : गोरखपुर होकर चलेगी मुजफ्फरपुर-हुबली पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़े पूरा शेड्यूल

Railway News : गोरखपुर होकर चलेगी मुजफ्फरपुर-हुबली पूजा स्पेशल ट्रेन, यहां पढ़े पूरा शेड्यूल

Railway News in Hindi – दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की बड़ी पहल, मुजफ्फरपुर से हुबली के बीच चलेगी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जो गोरखपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों से गुजरेगी

Puja Special Train between Muzaffarpur and Hubballi

यात्रियों के लिए राहत: त्योहारों से पहले रेलवे की नई पहल

दीपावली और छठ जैसे बड़े हिंदू पर्वों के आगमन से पहले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से एक नई पहल की है।

रेलवे ने घोषणा की है कि मुजफ्फरपुर से श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन के बीच एक विशेष पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गोरखपुर होकर गुजरेगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को दक्षिण भारत की यात्रा के लिए एक नया और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।

त्योहारों के दौरान जब ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है और सामान्य रेलगाड़ियाँ फुल हो जाती हैं, तब यह पूजा स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

रेलवे के अनुसार, यह विशेष ट्रेन संख्या 05543/05544 के रूप में चलेगी। मुजफ्फरपुर से चलने वाली 05543 ट्रेन 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी, जबकि वापसी में 05544 ट्रेन हुबली से 14 अक्टूबर से 18 नवम्बर 2025 तक हर मंगलवार को चलेगी।

यानी यह सेवा कुल छह फेरों में उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को अधिक विकल्प प्रदान करना और लंबी दूरी की यात्रा को सुगम बनाना है।

ट्रेन का संचालन, मार्ग और ठहराव: गोरखपुर को मिला लाभ

रेलवे द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, यह पूजा स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से चलकर गोरखपुर, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, काचीगुडा, धर्मवरम, महबूबनगर और यलहंका जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर से रवाना होने वाली ट्रेन रात में गोरखपुर पहुंचेगी, जहां इसका आगमन समय 8:45 बजे निर्धारित किया गया है। कुछ मिनटों के ठहराव के बाद यह गोंडा की ओर रवाना होगी।

वहीं वापसी यात्रा के दौरान हुबली से आने वाली 05544 ट्रेन गोरखपुर से रात 10:25 बजे गुजरेगी। इस मार्ग से न केवल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को दक्षिण भारत जाने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों तक पहुंचने का सीधा विकल्प भी मिलेगा। ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

गोरखपुर होकर चलने के कारण इस ट्रेन का लाभ देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों के यात्रियों को भी मिलेगा। त्योहारों के मौसम में जब लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं या छुट्टियों में बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं, तब यह ट्रेन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते सरयू नदी में डूबा 7 साल का मासूम, एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी
Share to...