Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : पवहारी महाराज नगर में बनेगा आधुनिक पंप हाउस

Gorakhpur News : पवहारी महाराज नगर में बनेगा आधुनिक पंप हाउस

40 लाख की लागत से होगा निर्माण, उपनगर के हजारों घरों तक पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल

Foundation stone laid for modern pump house in Pavahari Maharaj Nagar

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – बड़हलगंज के उपनगर पवहारी महाराज नगर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ था। नगरवासियों को पानी की अनियमित सप्लाई के कारण रोजमर्रा की ज़िंदगी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर पंचायत ने 40 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक पंप हाउस के निर्माण का निर्णय लिया है। पंप हाउस बनने के बाद साईं टोला, पक्के घाट, तिवारीपुर और पुरानी हनुमानगढ़ी जैसे वार्डों में घर-घर पाइपलाइन से स्वच्छ और नियमित पेयजल उपलब्ध होगा। बुधवार को चेयरमैन प्रीति उमर और स्थानीय सभासद रवि साहनी ने भूमि पूजन कर इस परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि पानी की किल्लत का यह स्थायी समाधान साबित होगा।

नगर विकास की नई पहल

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन प्रीति उमर ने कहा कि पंप हाउस का निर्माण नगर विकास की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने बताया कि अब लोगों को पानी के लिए टैंकरों या हैंडपंप पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि पाइपलाइन के जरिए उनके घरों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर पंप हाउस और पाइपलाइन का काम पूरा कराया जाएगा। उन्होंने इस परियोजना को नगर के समग्र विकास से जोड़ते हुए कहा कि स्वच्छ पानी उपलब्ध होने से नागरिकों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आएगा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी कम होंगी।

जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति

शिलान्यास कार्यक्रम में ईओ राम समुख, सभासद राकेश राय, ऋषि चंद, दीपक शर्मा और दुर्गेश मिश्रा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इस परियोजना को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि वर्षों से लोग जिस समस्या से जूझ रहे थे, अब उसका समाधान होने जा रहा है। नागरिकों ने नगर पंचायत के इस कदम की सराहना की और इसे विकास की नई शुरुआत करार दिया। पंप हाउस और पाइपलाइन परियोजना पूरी होने के बाद हजारों लोगों को स्वच्छ और नियमित पानी की सुविधा मिलेगी, जिससे उपनगर में न केवल पानी की समस्या खत्म होगी बल्कि नागरिकों का जीवन स्तर भी बेहतर होगा। यह योजना स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच भरोसे और सहयोग की मिसाल पेश करती है, जो आने वाले समय में अन्य विकास योजनाओं को भी गति प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें:  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी: 2 दिन में फेस रिकग्निशन पूरा नहीं किया तो रुकेगा मानदेय, सेवा समाप्ति की भी तैयारी
Share to...