Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / एमजीयूजी हास्पिटल के मेगा कैंप में सफल जटिल ऑपरेशन

एमजीयूजी हास्पिटल के मेगा कैंप में सफल जटिल ऑपरेशन

डॉ. संजय माहेश्वरी बोले- अब पूर्वांचल के मरीजों को बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं

MGU Gorakhpur Hospital ke Mega Camp me hua complex surgeries ka safal aayojan

गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) के मेडिकल कॉलेज अंतर्गत संचालित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ऑपरेशन मेगा कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व देश के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने किया। इस दौरान कई जटिल ऑपरेशन किए गए, जिनमें कैंसर शल्य चिकित्सा से लेकर नेत्र रोग और स्त्री रोग संबंधी गंभीर बीमारियों के उपचार शामिल रहे। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि इस आयोजन ने साबित कर दिया है कि पूर्वांचल के मरीजों को अब गंभीर ऑपरेशनों के लिए महानगरों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं है। यहां अत्याधुनिक उपकरणों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

मेगा कैंप के दौरान कैंसर सर्जन डॉ. संजय माहेश्वरी ने कैंसर पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन किया। वहीं वरिष्ठ सर्जन डॉ. रेखा माहेश्वरी ने गर्भाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला मरीज का ऑपरेशन किया, जिसे आधुनिक तकनीक के माध्यम से अंजाम दिया गया। इससे यह साबित हुआ कि अब पूर्वांचल में महिलाओं की जटिल बीमारियों का उच्च स्तरीय इलाज भी स्थानीय स्तर पर संभव हो गया है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशंसा यादव ने भी अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए मोतियाबिंद और पलकों की गांठ का कठिन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया। इन सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अवध बिहारी तिवारी और ऑपरेशन थिएटर टीम के सदस्य दीपक पाठक, शुभ पांडेय, माधुरी साहनी और अर्चिता पटेल ने अहम सहयोग निभाया। टीम वर्क के इस बेहतरीन उदाहरण ने मरीजों और उनके परिजनों को भरोसा दिलाया कि एमजीयूजी चिकित्सालय में हर तरह की चुनौती का सामना करने की क्षमता है।

मरीजों को मिली नई उम्मीद, प्रशासन ने जताया आभार

कैंप के समापन पर डॉ. संजय माहेश्वरी ने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के चिकित्सालय से अब समाज के हर वर्ग तक सस्ती, सुलभ और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब पूर्वांचल के मरीजों को जटिल शल्य चिकित्सा के लिए दिल्ली, मुंबई या लखनऊ जैसे शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर एमजीयूजी के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. रोहित ऐलानी और डायरेक्टर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. हरिओम शरण ने शल्य चिकित्सा टीम, नर्सिंग स्टाफ और सहयोगी कर्मचारियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। अस्पताल प्रशासन ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस तरह के और मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक मरीजों को उन्नत चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके।


गोरखपुर में आयोजित एमजीयूजी सुपर स्पेशियलिटी मेगा कैंप ने यह साबित कर दिया कि अब पूर्वांचल में भी जटिल ऑपरेशन और उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह उपलब्ध हैं। यह न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को आसान बना रहा है, बल्कि मरीजों को आत्मविश्वास भी दे रहा है कि उनका इलाज अब उनके ही शहर में संभव है।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर में बिजली कर्मचारियों की चेतावनी: निजीकरण से बढ़ेगी दिक्कतें, किसानों और गरीबों पर पड़ेगा असर
Share to...