Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / गोरखपुर होकर चलेगी लालकुआं-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, त्योहारों पर यात्रियों को बड़ी राहत

गोरखपुर होकर चलेगी लालकुआं-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, त्योहारों पर यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, 10 फेरों के लिए मिलेगी सीधी सुविधा, हर वर्ग के यात्रियों के लिए अलग कोच व्यवस्था

Gorakhpur News: Diwali-Chhath special train between Ranchi-Gorakhpur from Oct 18

त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भारी भीड़ और टिकट संकट से निपटने के लिए रेलवे ने एक बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। लालकुआं और कोलकाता के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो गोरखपुर होकर गुजरेगी। रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार यह विशेष ट्रेन 4 सितंबर से 13 नवंबर 2025 तक हर बृहस्पतिवार को लालकुआं से रवाना होगी, जबकि 6 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक हर शनिवार को कोलकाता से चलेगी। हालांकि यह ट्रेन 25 से 27 सितंबर के बीच नहीं चलेगी। कुल 10 फेरों के लिए इसका संचालन किया जाएगा। गोरखपुर से होकर गुजरने वाली इस ट्रेन का नंबर 05060 है, जो लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन तड़के 2:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना, थावे, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, झाझा, आसनसोल और दुर्गापुर होते हुए उसी रात 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

वापसी यात्रा और कनेक्टिविटी

वापसी में 05059 कोलकाता-लालकुआं फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन कोलकाता से सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन तड़के 2:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन अपने गंतव्य लालकुआं तक जाएगी। इस ट्रेन के चलने से गोरखपुर समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई प्रमुख शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान गोरखपुर स्टेशन पर सबसे अधिक भीड़ रहती है और यात्री अक्सर टिकट न मिलने से परेशान होते हैं। ऐसे में इस ट्रेन का संचालन बड़ी राहत लेकर आएगा और यात्रियों को अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंचने में मदद करेगा।

कोच संरचना और सुविधाएं

त्योहार विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें जनरेटर सह लगेज वैन, सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान (स्लीपर) कोच, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के कोच शामिल होंगे। इससे हर वर्ग के यात्री त्योहारों के समय आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का आनंद ले सकेंगे। रेलवे प्रशासन को उम्मीद है कि इस ट्रेन से न केवल गोरखपुर के यात्रियों को बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। त्योहारों में जब नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग सूची और टिकट की समस्या बढ़ जाती है, तब इस तरह की विशेष गाड़ियां यात्रियों के लिए राहत का साधन बनती हैं। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से और भी विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा सकती है।

निष्कर्ष

गोरखपुर होकर चलने वाली लालकुआं-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए त्योहारों पर एक बड़ी सुविधा साबित होगी। इससे जहां यात्रियों को भीड़भाड़ और टिकट की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच यातायात और कनेक्टिविटी को भी मजबूती मिलेगी। रेलवे का यह कदम न केवल यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि त्योहारों के समय लोगों को सुरक्षित और सुखद अनुभव भी देगा।

ये भी पढ़ें:  गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ‘मच्छर भगाओ अभियान’, एंटी-लार्वा छिड़काव से डेंगू नियंत्रण की पहल
Share to...