Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में सिर कटी महिला की लाश बरामद, ग्रामीणों ने ‘ड्रोन चोरों’ की हत्या का शक जताया

Gorakhpur News : गोरखपुर में सिर कटी महिला की लाश बरामद, ग्रामीणों ने ‘ड्रोन चोरों’ की हत्या का शक जताया

Gorakhpur news in hindi : पीपीगंज थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय कलावती यादव का शव खेत में मिला, पुलिस जांच में जुटी

Decapitated woman found in Gorakhpur field, police investigating | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर में शुक्रवार सुबह एक महिला की सिर कटी हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुई धरपुर ग्राम पंचायत के पास खेत में शव बरामद हुआ। मृतका का सिर धड़ से अलग पड़ा था और चेहरा जमीन में दबने के कारण पहचान करना मुश्किल था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान हुई और परिवार को घटना की जानकारी दी गई। शव के पास एक हंसिया भी बरामद हुआ है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया।

मृतका की पहचान और परिवार की स्थिति

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृतका 50 वर्षीय कलावती यादव थीं। वह भुई धरपुर ग्राम पंचायत की निवासी थीं और उनके पति दर्शन यादव पहले ही देहांत हो चुके हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, जिनमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है और छोटे बेटे जितेंद्र की शादी 4 दिसंबर को होने वाली थी। कलावती घर से दवा लेने के लिए गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे निकली थीं और रात तक घर नहीं लौटीं। सुबह उनके शव की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों में शोक और सदमे की स्थिति है। छोटे बेटे और बड़े बेटे ने तुरंत पुणे और राजकोट से गोरखपुर के लिए रवाना होने की जानकारी दी है।

ग्रामीणों का शक और पुलिस जांच

घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों का मानना है कि महिला की हत्या किसी और जगह पर की गई और शव को यहां फेंका गया। कुछ लोगों ने यह भी आशंका जताई कि हत्या के पीछे “ड्रोन वाले चोर” गिरोह का हाथ हो सकता है। गांव में पिछले कुछ दिनों से ड्रोन उड़ने और चोरी की घटनाओं की अफवाहें चल रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और सभी संबंधित लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और जिम्मेदार अपराधियों को कानून के तहत दंडित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  Taramandal Gorakhpur (Veer Bahadur Singh Planetarium) – शो टाइमिंग, टिकट प्राइस, लोकेशन और पूरी जानकारी
Share to...