गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर का नौका विहार शहर का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक और पर्यटक घूमने आते हैं। बढ़ती भीड़ और सुरक्षा की जरूरत को देखते हुए इस नई चौकी का निर्माण किया गया है। सांसद रवि किशन ने कहा कि इस चौकी में महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी, जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा, “गोरखपुर अब एक आधुनिक शहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में नागरिकों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।” इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने कहा कि चौकी का स्थान रणनीतिक रूप से चुना गया है, ताकि नौका विहार क्षेत्र में हर कोने पर पुलिस की निगरानी बनी रहे। एसएसपी ने बताया कि चौकी में उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे, वॉयरलेस कनेक्टिविटी और संचार उपकरण लगाए गए हैं, जिनसे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल रिस्पॉन्स दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह चौकी महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत कवच साबित होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहे कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि
नौकायन पुलिस चौकी के लोकार्पण समारोह में गोरखपुर सांसद रवि किशन के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी और भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने सांसद को बताया कि यह चौकी गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देगी और अपराध नियंत्रण में बड़ी भूमिका निभाएगी। उद्घाटन के दौरान सांसद ने कहा कि चौकी बनने से स्थानीय व्यापारियों, पर्यटकों और निवासियों को निश्चिंत होकर इस क्षेत्र में घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, “यह चौकी केवल इमारत नहीं, बल्कि गोरखपुर की जनता के विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी इसी तरह की आधुनिक चौकियों का निर्माण कराया जाएगा। चौकी परिसर को सुंदरता और स्वच्छता के दृष्टिकोण से भी संवारा गया है, जिससे यह गोरखपुर का मॉडल पुलिस चौकी बन सके। स्थानीय नागरिकों ने भी इस नई सुविधा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे नौका विहार क्षेत्र में अपराध की घटनाएं घटेंगी और सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा। इस अवसर पर रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर आज विकास और सुरक्षा दोनों में उदाहरण बन चुका है और नौकायन चौकी इसका प्रमाण है-“अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, तो हमारी पुलिस पूरे जोश के साथ उसका इंतजार करेगी।”




