Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News Today (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर तस्करी का खुलासा, 2.60 लाख का गांजा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर तस्करी का खुलासा, 2.60 लाख का गांजा बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

Gorakhpur news in hindi : GRP ने पूर्वी चंपारण के तीन युवकों को पकड़कर मादक पदार्थ की सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया

Police seizing ganja from accused at Gorakhpur railway station | Gorakhpur News

गोरखपुरउत्तर प्रदेश – गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। ग्रुप रेलवे पुलिस (GRP) ने तस्करी के शातिर गिरोह पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कुल 15.690 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराज्यीय बाजार में कीमत लगभग 2.60 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन के भाप इंजन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर की गई। मौके पर मौजूद तीनों युवक गांजा लेकर दिल्ली और राजस्थान भेजने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस की घेराबंदी के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की पहचान और गतिविधियां

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार मिश्र, धीरज कुमार पाल और आलोक कुमार के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सरयाखास पिपरा गांव के निवासी हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में मादक पदार्थ की सप्लाई करता रहा है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे गोपालगंज से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते थे और इसे दिल्ली, राजस्थान जैसे बड़े शहरों में महंगे दामों पर बेचते थे। GRP ने बताया कि इस सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है।

आगे की कार्रवाई

GRP पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। बरामद गांजा को सुरक्षित रखकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी चोट लगी है और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर और निगरानी बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News: माफ करना मां… लिखकर युवक ने दी जान: गोरखपुर में मिला 5 दिन पुराना शव, सुसाइड नोट से उजागर हुई दर्दनाक कहानी
Share to...