गोरखपुर, उत्तर प्रदेश – गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ की शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने पथराव और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में दरोगा शिवकुमार यादव के सिर में चोट आई जबकि प्रमोद यादव की गर्दन पर चोटें आईं। पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई और पुलिस वाहन पर भी पत्थर फेंके गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोग भी डर और हड़कंप का शिकार हुए।
घटना का क्रम और शिकायत का कारण
सरैया ब्लॉक रोड के पास किराए के मकान में रहने वाली युवती ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक लगातार छेड़छाड़ करते रहे। शनिवार को उसकी मां के बाहर जाने पर युवक उसके घर के सामने पटाखे फोड़कर डराने का प्रयास किए। रविवार को युवती ने मां के साथ चौरीचौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद एसआई शिवकुमार और प्रमोद यादव जांच के लिए पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और थाने भेजा। इसके बाद पीड़ित परिवार के घर पर आरोपी के परिजन पत्थर फेंकने आए।
पुलिस कार्रवाई और आरोपियों की हिरासत
हमले की सूचना पर चौरीचौरा सीओ अनुराग सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया, जिसमें दो दरोगा घायल हुए और वाहन को नुकसान पहुंचा। घटना स्थल पर फोर्स तैनात कर दी गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना ने गोरखपुर में पुलिस की सुरक्षा और युवकों द्वारा कानून की अवहेलना की गंभीरता को उजागर किया है।