Hindi News / State / Uttar Pradesh / Gorakhpur News (गोरखपुर समाचार) / Gorakhpur News : गोरखपुर में युवक से 85 लाख की ठगी, कैटरिंग ठेका दिलाने का झांसा

Gorakhpur News : गोरखपुर में युवक से 85 लाख की ठगी, कैटरिंग ठेका दिलाने का झांसा

रिसॉर्ट मैनेजर और साथियों ने दिल्ली में सरकारी एवं कॉर्पोरेट पार्टियों में ठेका दिलाने के नाम पर युवक से पैसे ऐंठे, 10 के खिलाफ FIR दर्ज

Youth victim of Rs 85 lakh catering scam in Gorakhpur

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित ओपन स्काई रिसॉर्ट से जुड़े एक युवक से 85.41 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामला डिजिटल लीड और मैनेजमेंट का काम करने वाले युवक पुनीत कुमार मिश्रा (30) से संबंधित है। पुनीत को रिसॉर्ट के मैनेजर नीरज वर्मा और उनके साथियों ने दिल्ली में सरकारी और कॉर्पोरेट पार्टियों में कैटरिंग ठेका दिलाने का झांसा देकर बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। ठगी के शिकार युवक की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

ठगी का तरीका और रकम का ट्रांसफर
मालूम हुआ कि पुनीत ने रिसॉर्ट में काम करते समय नीरज वर्मा से दोस्ती कर ली थी। नीरज और उसके साथियों ने बताया कि दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट पार्टियों की कैटरिंग का ठेका मिल सकता है, जिसमें अच्छा मुनाफा होगा। इसके लिए पहले पैसे निवेश करने की आवश्यकता थी। पुनीत और उनके कुछ दोस्तों ने इन बातों में विश्वास कर 33 कैटरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए कुल 1.08 करोड़ रुपए आरोपियों के खातों में बैंक और यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में 22.59 लाख रुपए उनके और साथियों के बैंक खातों में मुनाफा आए, लेकिन बाद में पेमेंट आना बंद हो गया। जब पैसे मांगने पर टालमटोल करने लगे तो उन्हें ठगी का पता चला।

FIR और पुलिस जांच
ठगी का शिकार होने के बाद पुनीत ने शाहपुर थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के निर्देश पर पुलिस ने दिल्ली पहाड़गंज निवासी रिसॉर्ट मैनेजर नीरज वर्मा, साजनजीत सिंह, प्रवीण, प्रेम पटेल, रुचिका ढींगरा, अमित पांडेय, रविशंकर, संजय उर्फ देवानंद साहनी, दीपिका वर्मा और अमर सिंह वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर आरोपीयों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस मामले ने न केवल स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है बल्कि युवाओं के बीच निवेश और ठगी को लेकर सतर्कता की चेतावनी भी दी है।

ये भी पढ़ें:  Gorakhpur News : गोरखपुर में सपा की मासिक बैठक, जिलाध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
Share to...